UPI Now Pay Later : जब से भारत में UPI लॉन्च हुआ है, तब से ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट की तरफ रुख कर रहे हैं। आज छोटे से बड़ा हर ट्रांसक्शन हम कैशलेस करने लगे हैं। बैंक से सीधा लेनदेन करने की यह सुविधा आसान तो है लेकिन इसकी वजह से कई बार हमे खर्च का अंदाज़ा ही नहीं रहता। हर चीज़ का पेमेंट ऑनलाइन करने की हमारी आदत की वजह से कई बार हमारा बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। वहीं कई बार हमारी पेमेंट लेट आने की वजह से अगर पहले कोई पेमेंट करनी हो, तो हमे क्रेडिट कार्ड या लोन का इस्तमाल करना पड़ता है।

लेकिन अब UPI द्वारा एक नई सर्विस शुरू की गई है। UPI की इस सुविधा के अंतर्गत अब अगर आपके अकाउंट में जीरो बैलेंस है, तब भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे। इस सुविधा का नाम है UPI Now Pay Later और इस सर्विस के तहत आप बाद में पैसे चुका सकते हैं।

ऐसे काम करेगा UPI Now Pay Later

अगर आपको कोई आवश्यक पेमेंट करनी है, लेकिन आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है, तो ऐसी परिस्थिति में आप UPI Now Pay Later सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। आपको बता दें RBI की तरफ से क्रेडिट लाइन सर्विस प्रोवाइड की जा रही है। ऐसे में आपको बैंक अकाउंट खाली होने के बावजूद भी यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा मिलती है।

UPI की पे लेटर सर्विस क्रेडिट लाइन के माध्यम से शुरू की गई है। इस सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद आपको उतनी ही पेमेंट लौटानी होगी जितनी आपने पहले उपयोग में ली थी। अभी तक UPI यूजर्स केवल सेविंग अकाउंट, प्रीपेड वॉलेट, क्रेडिट कार्ड एवं ओवरड्राफ्ट अकाउंट को लिंक कर पाते थे। मगर अब आप क्रेडिट लाइन लिमिट सर्विस को भी इससे जोड़ सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *