Placeholder canvas

12 अक्तूबर से IRCTC शुरु करने जा रहा है यह टूर पैकेज, विदेश घूमने का है सुनहरा मौका

अगर आप भी विदेश घूमने के बारे में सोच रहे हैं, तो IRCTC की तरफ से एक अच्छी खबर निकलकर आ रही है। आपको बता दें आईआरसीटीसी की तरफ से सस्ते में विदेश घुमने का शानदार मौका दिया जा रहा है। दरअसल आईआरसीटीसी भारत सहित दुनिया भर में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु अक्सर किफायती टूर पैकेज लेकर आता रहता है। इसी बीच अब आईआरसीटी भूटान घूमने के लिए एक सस्ता इंटरनेशनल टूर पैकेज लेकर आया है।

आपको बता दें यह टूर पैकेज 8 दिन और 7 रातों का होने वाला है, जिसकी शुरुआत 12 अक्तूबर 2023 को चैंगलपट्टू, चेन्नई, मदुरै और तांबरम से होने जा रही है। इसके बाद यात्री अगरतला रेलवे स्टेशन से कंचनजंगा एक्सप्रेस के माध्यम से कूचबिहार पंहुचेंगे। इसके बाद यहां से भूटान का सफर शुरु होगा। इस टूर पैकेज के तहत आप भूटान की प्रसिद्ध जगहें जैसे थिम्पू, पुनाखा और पारो आदि घूमने का आनंद उठा पाएंगे।

IRCTC देगा यह सुविधाएँ

आप इस टूर पैकेज के ज़रिये किफायती रेट पर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर भूटान की प्रसिद्ध जगहों की सैर का आनंद उठा सकते हैं। इस टूर पैकज में IRCTC द्वारा आपके होटल में रुकने, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, आदि की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं आपको भुटान की सैर करने के लिए एसी बस भी IRCTC की तरफ से मिलेगी।

अगर बात करें इस टूर पैकेज के किराये की तो आईआरसीटी द्वारा एक यात्री के लिए 71 हजार 369 रुपये, वहीं दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 51 हजार 839 रुपये एवं तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 50 हजार 274 रुपये शुल्क तय किया गया है। अगर आपको भी आईआरसीटीसी के इस इंटरनेशनल टूर पैकेज के माध्यम से भूटान घूमना है, तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर अपना टिकट बुक करें।

Leave a Comment