skip to content

Jio Air Fiber 8 शहरों में हुआ लॉन्च, सबसे सस्ता प्लान कौन सा ?

Jio कंपनी ने कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद,  चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लॉन्च  कर दी हैं।  कंपनी ने बाजार में एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान लाये है।

एयर फाइबर प्लान

इस एयर फाइबर प्लान में ग्राहकों को दो तरह की स्पीड के प्लान मिल जायेगे जो  30 MBPS और 100 MBPS स्पीड के होंगे।  कंपनी ने  30 MBPS प्लान की कीमत मात्र  599 रु तय की गई है।  वहीं अगर  हम बात करे 100 MBPS के प्लान की तो उसकी कीमत मात्र 899 रु तय की  गई है।  दोनों ही प्लान्स में ग्राहकों को 550 से भी ज्यादा  डिजिटल चैनल और लगभग  14 एंटरटेनमेंट ऐप आसानी से मिल जायेगे।

एमेजॉन नेटफ्लिक्स,  और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे –

जिओ कंपनी ने  100 MBPS स्पीड वाला एक प्लान  1199 रु का भी पेश किया है।  इसमें आपको  ऊपर लिखे चैनल्स तो मिलेंगे ही साथ ही साथ  आपको एमेजॉन नेटफ्लिक्स,  और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी देखने को मिलेंगे।

 ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान

जिन ग्राहकों को आधी स्पीड वाला  इंटरनेट चाहिए, वो  ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान में से कोई सा भी  चुन सकते हैं जो उन्हें सूटेबल लगे। कंपनी ने 300 MBPS से लेकर 1000 एमबीपीएस यानी 1 GBPS तक के तीन प्लान बाजार में उतार दिए है। इसमें आपको  1499 रु में 300 MBPS की बेहतरीन  स्पीड मिल जाएगी।

अगर ग्राहक 2499 रु वाला प्लान लेता है तो उसमे उसको  500 MBPS तक की स्पीड मिलेगी। और अगर किसी ग्राहक को 1 GBPS की स्पीड वाला प्लान लेना है तो उसको थोड़ा ज्यादा खर्चा करना होगा उसको  3999 रु वाला प्लान लेना होगा। इसमें ग्राहकी को सभी प्लान्स के साथ 550 से भी ज्यादा  डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट एप्स  और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी आसानी से देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment