skip to content

ऐसे मिलती है UP Forest Guard की जॉब, यहां देखें पूरी डिटेल

आज के समय हर युवा का सपना होता है सरकारी नौकरी पाना। लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि वर्तमान में कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा बढ़ चुका है। अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। अगर आपको फॉरेस्ट गार्ड (UP Forest Guard) की नौकरी में दिलचस्पी है और आप यह नौकरी पाना चाहते हैं, तो आज हम आपको इससे जुडी सभी जानकारी देने जा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपी कई वनों और वन्यजीव अभ्यारण्यों का घर है। ऐसे में फॉरेस्ट गार्ड यहां पर एक प्रतिष्ठित भूमिका निभाता है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा फॉरेस्ट गार्ड के लिए भर्ती निकली जाती है। इस नौकरी में रहते हुए आपके ऊपर समृद्ध जैव विविधता की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी होती है।

UP Forest Guard सैलरी

UP Forest Guard में चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 2 ग्रेड पे 1900 रुपये के तहत 5,200 से 20,200 रुपये के बीच पे स्केल दिया जाता है। मूल वेतन 19,900 रुपये होता है और साथ ही कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं। फॉरेस्ट गार्ड का HRA पोस्टिंग क्षेत्र के दायरे पर निर्भर होता है। एक्स श्रेणी के शहरों में वेतन ज्यादा होगा, जहां HRA का उच्च प्रतिशत भुगतान होता है। जेड श्रेणी के शहरों हेतु एचआरए कम होता है। साथ ही राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ भी मिलता है, जिसमें हर महीने बेसिक सैलरी का करीब 10% कटता है।

योग्यता

UP Forest Guard के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं या इंटरमीडिएट पास होना आवश्यक है। फॉरेस्ट गार्ड के पद हेतु कैंडिडेट्स की आयु 18 से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, राज्य सरकार के नियमों अनुसार अधिकतम आयु में छूट मिल सकती है।

चयन के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को UPSSSC की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है। इसके बाद मुख्य परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होता है। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हेतु बुलाया जाता है, जिसके बाद फाइनल सलेक्शन होता है।

Leave a Comment