Placeholder canvas

Jio Pay Soundbox : Paytm, PhonePe और Google Pay की हो जाएगी छुट्टी ?

Jio Pay Soundbox: वर्त्तमान डिजिटल युग में UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का इस्तेमाल हो रहा है और लोग एक रूपये से लेकर हजारों की पेमेंट यूपीआई के जरिए कर रहे हैं. पेटीएम ने UPI पेमेंट के स्टेटस को दुकानदारों को तुरंत बताने के लिए साउंड बॉक्स पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की थी. इसकी मदद से पेमेंट करते ही फौरन दुकानदार को बिना फोन खोले या बैंक स्टेटमेंट देखे ये पता लगा जाता है कि पेमेंट बैंक अकाउंट में आ गया है. साउंड बॉक्स की सक्सेस को देखते हुए रिलायंस भी इस फील्ड में अपने कदम रखने जा रहा है.

Jio ने कम समय में भारतीय टेलीकम्युनिकेशन मार्केट में अपनी पहचान बना ली है। इसके साथ ही कंपनी नए-नए बदलाव भी करती रहती है। अब UPI पेमेंट मार्केट में भी जियो धमाकेदार एंट्री करने का प्लान बना रहा है। आमतौर पर आपने दुकानों पर Paytm Soundbox ही देखा होगा। यानी जैसे ही आप पेमेंट करते हैं तो बोलकर शॉप ऑनर को बताया जाता है, लेकिन अब इसमें जियो भी एंट्री करने का प्लान कर रहा है।

Jio Pay Soundbox: मिल सकता है फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर

मौजूदा वक्त में पेटीएम की तरफ से मार्केट में लाखों की संख्या में पेटीएम बॉक्स को उपलब्ध कराया गया है। इनकी मंथली फीच 129 रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन मॉडल से पेटीएम को काफी फायदा होता है। जियो पे बॉक्स को पेटीएम के मुकाबले कम कीमत में पेश किया जा सकता है। साथ ही शुरूआत में फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा सकता है।

Jio Pay Soundbox पेटीएम, फोनपे और गूगल पे को देगी टक्कर

Jio Pay App पहले से ही बाजार में उपलब्ध है और अब Soundbox की मदद से कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने पर जोर दे रही है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Jio Soundbox का ट्रायल स्टार्ट हो चुका है और बहुत जल्द आपको ये दुकानों पर देखने को मिल सकता है। यानी इससे मुकेश अंबानी सीधा पेटीएम, फोनपे और गूगल पे को टक्कर देने वाले हैं। क्योंकि रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे शॉप ऑनर्स को शानदार ऑफर्स भी दिए जाएंगे।

जियो के इस प्लान के बाद अन्य कंपनियों की चिंता थोड़ा बढ़ सकती है। खासकर ऐसे समय में जब पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। पेटीएम पेमेंट बैंक पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। हालांकि इससे पेटीएम यूपीआई पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। इस दौरान ही जियो की तरफ से लिए जाने वाले इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है।

Jio Pay Soundbox: क्या है JIO का नया प्लान ?

जियो की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई है। Voice Over की मदद से यूजर्स को इससे संबंधित हर जानकारी दी जाती है। इसकी मदद से सेलर और रिसीवर दोनों को ही काफी मदद मिलती है। स्मार्टफोन और ऐप्स से कंफर्टेबल नहीं होने वाले यूजर्स के लिए ये डिवाइस काफी मददगार साबित होता है।

बता दें कि पेटीएम यूपीआई पेमेंट के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। लेकिन इसका मार्केट शेयर गूगल पे और फोन से काफी कम है।फोनपे का भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसकी कुल यूपीआई पेमेंट में हिस्सेदारी 46.4 फीसद है। जबकि गूगल पे 34.8 फीसद के साथ दूसरे पायदान पर आता है। जबकि पेटीएम महज 14.7 फीसद के साथ तीसरे पायदान पर आता है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Smartphones: अपकमिंग फोन की कीमत और फीचर्स आई सामने

Leave a Comment