Samsung Galaxy Smartphones: जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन 11 मार्च को लॉन्च करने वाला है. इन दोनों फोन का नाम Samsung Galaxy A35 5G और Samsung Galaxy A55 5G है. भारत में लॉन्च होने से पहले इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में पता चला है.
अपकमिंग Samsung Galaxy Smartphones की संभावित कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy A35 5G फोन आइस ब्लू, लेमन, लिलाक और नेवी ब्लू समेत 4 कलर्स में लॉन्च हो सकता है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Exynos 1380 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन के दो वेरिएंट्स हो सकते हैं. पहला वेरिएंट 8GB+128GB का हो सकता है, जिसकी कीमत 379 यूरो यानी करीब 34,200 रुपये हो सकती है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 499 यूरो यानी 40,500 रुपये का हो सकता है. हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत में इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत 30,000 से नीचे हो सकती है.
अपकमिंग Samsung Galaxy Smartphones के संभावित फीचर्स
- Dispaly: इस फोन में 6.6 इंच की sAMOLED, फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, एचडीआर और इनफिनिटी-ओ नॉच वाली स्क्रीन दी जा सकती है.
- Back camera: इस फोन के पिछले हिस्से में एक एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिए जा सकते हैं, जिसका मेन कैमरा 50MP का हो सकता है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन का दूसरा कैमरा 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा 5MP के मैक्रो सेंसर के साथ आ सकता है.
- Front Camera: इस फोन के अगले हिस्से में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी A55 5G में 32MP सेंसर है और गैलेक्सी A35 5G में 13 MP सेंसर हो सकता है.
- Processor: इस फोन में प्रोसेसर के लिए Samsung Exynos 1380 SoC चिपसेट दी जा सकती है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali G68 GPU के साथ आएगा.
- Operating System: यह फोन Android 14 पर बेस्ड ओएस OneUI 6 पर रन करेगा. यह फोन 4 ओएस अपडेट के साथ लॉन्च हो सकता है.
- Battery: इस फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी सकती है.
यह भी पढ़ें: BPSC Success Story: सेल्फ स्टडी से किसान का बेटा बना अधिकारी, BPSC में किया टॉप