Placeholder canvas

Jupally Rameswar Rao: गरीब किसान का बेटा बना बिजनेस टाइकून, साइकिल खरीदने तक का पैसा नहीं था

Jupally Rameswar Rao: कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है। हमारे समज में ऐसे अनेक उदाहरण मौजूद हैं जिन्होंने अपनी लगन और कठोर परिश्रम से असंभव लगने वाले लक्ष्यों को भी प्राप्त किया है। महा सीमेंट (Maha Cement) और माय होम कंस्ट्रक्शन कंपनी ( My Home Group) के मालिक जुपल्‍ली रामेश्वर राव (Jupally Rameswar Rao) ने भी यह साबित किया है। बचपन में रामेश्‍वर राव को स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। घर में बहुत गरीबी थी। उनके पिता उन्हें साइकिल नहीं दिला सकते थे। तमाम चुनौतियों के बावजूद रामेश्‍वर राव ने हार नहीं मानी।

गरीब किसान परिवार में हुआ था जन्म

राव का जन्‍म तेलंगाना के महबूबनगर जिले के कुड़िकिला नाम के एक छोटे गांव में हुआ था। उनके पिता किसान थे। बचपन में उन्‍होंने घोर गरीबी देखी। आज राव देश के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। जुपल्ली रामेश्वर राव को उनके व्यावसायिक कौशल और सामाजिक कार्यों के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने तीन दशक तक मेहनत कर खुद को इस मुकाम पर पहुंचाया है। जुपल्ली राव ने 1979 में होम्योपैथी डॉक्टर के तौर पर अपने सफर की शुरुआत की, जिसके बाद वह रियल एस्टेट के बिजनेस में आ गए।

Jupally Rameswar Rao ने 50,000 रुपये से शुरू किया था व्यवसाय

अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद वह होम्योपैथी में आगे की पढ़ाई करने के लिए हैदराबाद चले गए। हैदराबाद में राव की जिंदगी ने एक बड़ा टर्न लिया। उस वक्‍त रियल एस्टेट का कारोबार फल-फूल रहा था। उन्होंने इसमें अवसर देखा। केवल 50,000 रुपये के साथ उन्होंने हैदराबाद में एक जमीन में निवेश किया। यह निर्णय जीवन बदलने वाला साबित हुआ। इस प्लॉट की कीमत आसमान छू गई। इसने राव के लिए रियल एस्टेट टाइकून बनने का रास्‍ता बनाया। दरअसल, राव ने हैदराबाद आकर होम्‍योपैथी की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक क्‍लीन‍िक खोल दी थी। उन्‍होंने महसूस किया कि उनके सपने सिर्फ उनकी होम्योपैथिक क्लीनिक से होने वाली आय से पूरे नहीं हो सकते। इसलिए उन्होंने अपनी क्लीनिक को छोड़ने और खुद को पूरी तरह से रियल एस्टेट व्यवसाय में समर्पित करने का साहसी फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: BPSC Success Story: सेल्फ स्टडी से किसान का बेटा बना अधिकारी, BPSC में किया टॉप

11,400 करोड़ रुपये की सम्पति के मालिक हैं जुपल्‍ली रामेश्वर राव

1981 में रामेश्‍वर राव ने माय होम कंस्ट्रक्शन की स्थापना की जो एक रियल एस्टेट कंपनी है। इसने हैदराबाद के बाजार में तेजी से अपनी जगह बनाई। उन्होंने कई आवासीय सोसाइटियों और व्यावसायिक भवनों का सफलतापूर्वक निर्माण किया। इससे इंडस्‍ट्री में उनकी स्थिति मजबूत हुई। इसके अलावा उन्होंने सीमेंट कारोबार में कदम रखा। ऐसा करते हुए उन्‍होंने महा सीमेंट की नींव रखी। इसका अब 4,000 करोड़ रुपये का कारोबार है। आज जुपल्‍ली रामेश्वर राव की कुल संपत्ति 11,400 करोड़ रुपये की है, जो उनकी कड़ी मेहनत और उद्यमशीलता की भावना का सबूत है। एक साधारण पृष्ठभूमि से एक सफल टाइकून बनने तक की उनकी यात्रा लाखों के लिए प्रेरणा है।

समाजसेवा से भी जुड़े हैं डॉ Jupally Rameswar Rao

डॉ जुपल्ली ने न सिर्फ अपने व्यवसाय को बढ़ाया है, बल्कि वह आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए JIMS यानी जीयर इंटीग्रेटिव मेडिकल सर्विसेज की स्थापना की, जो सस्ती और क्वालिटी होम्योपैथिक सेवाएं मुहैया कराता है।

Leave a Comment