Placeholder canvas

घर में जितना चाहे उतना मर्जी रखे कैश, Income Tax नहीं करेगा कुछ

आये दिन आपको ख़बरें देखने को मिलती होंगी कि Income Tax डिपार्टमेंट और ईडी ने यहां छपा मारा इतना पैसा मिला। आपने अक्सर सुना होगा कि घर में अधिक कैश रखने कि वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी का छपा पड़ा। ऐसे में आप अक्सर सोचते होंगे कि कोई व्यक्ति अपने घर में अधिकतम कितना कैश रख सकता है और अगर कोई लिमिट से अधिक कैश रखता है, तो उस पर क्या कार्यवाही होती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें Income Tax के नियमों अनुसार घर में कैश रखने की कोई सीमा नहीं है। आप जितना चाहे उतना कैश अपने घर में रख सकते हैं, इसके लिए आप पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। लेकिन एक बात का ध्यान रहे जब कोई जांच एजेंसी आपके घर में रखा कैश पकड़ लेती है, तो आपके पास उसका वैध सोर्स होना चाहिए, जिसकी जानकारी आप से मांगी जाएगी। आपको उस धनराशी के स्त्रोत की वेध जानकारी देनी होगी, वरना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समय पर भरे Income Tax

अगर आप घर में अधिक कैश रखते हैं, तो आपके पास उसका वैध सोर्स ही नहीं बल्कि उससे सम्बंधित डॉक्युमेंट्स भी होने चाहिए। इतना ही नहीं आपकी इनकम के मुताबिक आपका Income Tax भरा हुआ होना चाहिए। इसलिए समय पर अपने टैक्स का भुगतान अवश्य करें। अगर आपके पास ज्यादा कैश पकड़ा जाता है और आप जांच एजेंसी के सामने ये सबूत पेश करते हैं, तो आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

आपको बता दें कैश में बड़े लेनदेन करने के लिए आपको कुछ नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। अगर आप बैंक में एक बार में 50,000 रुपये या उससे ज्यादा जमा करवाते हैं या निकलवाते हैं, तो आपको पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य होता है। इसी के साथ शॉपिंग करते समय आप 2 लाख से अधिक का कैश पेमेंट नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको पैन और आधार कार्ड दिखाना होगा। आपको एक साल में अपने बैंक अकाउंट में 20 लाख से अधिक कैश डिपॉजिट करवाने के लिए भी पैन और आधार दिखाने की ज़रूरत होती है।

Leave a Comment