Placeholder canvas

जानिए रेल यात्री एक जनरल टिकट पर कितनी ट्रेन बदल सकते है ?

भारत में त्योहारों का सीजन लगभग शुरू ही होने वाला है जैसे नवरात्रि और दिवाली जो भारत के बड़े त्योहारों में गिने जाते है। ऐसे में अगर आप रेल यात्रा कर रहे है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। ज्यादातर लोग छोटी दूरी के सफर के लिए ट्रैन का जनरल टिकट  ( General Ticket ) खरीदते हैं, जबकि लंबी दूरी की यात्रा के लिए रिजर्वेशन करवाना ही पड़ता है। लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है कि लोग लंबी दूरी का सफर भी जनरल यानी अनारक्ष‍ित कोच में बैठकर पूरा करते है।

ट्रेन में हैं कई कोच

 ट्रेन में AC, स्लीपर और जनरल कोच लगे ही होते हैं, जिससे लोग अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार टिकट खरीद ले। आप सभी को पता ही होगा जनरल कोच का क‍िराया सबसे कम और एसी कोच का सबसे अधिक होता है।

यात्रा के नियम

भारतीय रेलवे द्वारा सभी कोचों में यात्रा करने के लिए अलग अलग नियम है और इन नियमो का उल्लंघन करने पर रेलवे पेसेंजर पर जुर्माना भी लगाया जाता है।

जनरल टिकट ( General Ticket )  की वैलिडिटी

आपको बता दे जनरल टिकट  ( General Ticket )  की एक तय समय सीमा होती है, इसके बाद वह इनवैलिड यानी अमान्य हो जाता है।

ट‍िकट ( Ticket ) एक, सफर अनेक ?

कई बार ऐसा देखा देखा गया है कि लोग एक ट‍िकट ले कर एक से ज्यादा ट्रेनों से यात्रा कर लेते है। लेकिन आपको बता दे की  रेलवे के कानून के मुताबिक यह बहुत गलत है। इसके लिए आपको जुर्माना देना पड़ सकता है। आप जिस ट्रैन का टिकट लिए है उसी में आपको यात्रा करनी होगी। अगर आप नियमो का उल्लंघन करते पाए गए तो आप पर कड़ी करवाई भी हो सकती है।

Leave a Comment