Placeholder canvas

यहां मात्र 450 रुपये में मिल रहा LPG Cylinder, जानें कौन उठा सकता है फायदा

देश में हर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है और आम जनता का जीवन मुश्किल होता जा रहा है। इसी बीच सरकार की तरफ से एक राहत की खबर सामने आई है। दरअसल LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की गई है। अब आप सिर्फ 450 रुपये में गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से सस्ते गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। आपको बता दें सरकार ने 1 सितंबर से यह योजना शुरू की है।

मध्य प्रदेश सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्ज्वला योजना लाभार्थी, एलपीजी कनेक्शन वाली महिलाओं और लाडली बहना योजना के लाभार्थियों को केवल 450 रुपये में LPG Cylinder उपलब्ध करवाया जायेगा। राज्य के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई। केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की घोषणा के दो दिन बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

450 रुपये में LPG Cylinder

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा LPG Cylinder पर 200 रुपये की कटौती की गई है। इससे पहले देश में रसोई गैस की कीमतें 1100 रुपये को पार कर चुकी थीं, लेकिन अब आपको 900 रुपये के करीब रसोई गैस मिल जाती है। जानकारी के लिए बता दें 450 रुपये में LPG Cylinder का लाभ उठाने के लिए आपको लाडली बहना योजना के तहत अप्लाई करना होगा।

लाडली बहना योजना के लिए आवदेन ग्राम पंचायत कार्यालय, आंगनबाड़ी कार्यालय एवं कैंप कार्यालय में भरे गए थे। ठीक उसी तरह आपको सस्ता सिलेंडर पाने के लिए भी आवेदन करना होगा।

Leave a Comment