मिथिला स्टूडेंट यूनियन और मिथिलावादी पार्टी के तत्वाधान में दरभंगा एम्स को लेकर आमरण भूख हड़ताल 5 वां दिन भी जारी रहा. आंदोलन में विभिन्न दल के नेता और प्रतिनिधि समर्थन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं. इस बिच अनशनकारियों को सम्बोधित करते हुए एमएसयू के नेता अविनाश भारद्वाज, गोपाल चौधरी, अमन सक्सेना, विद्याभूषण राय, मयंक विश्वास और प्रवेश झा ने कहा यह व्यस्था अब एक बड़ा क्रांति मांग रहा हैं. 5 दिन से हमारे 9 साथी आमरण भूख हड़ताल पर बैठे हैं जिसमे नवीन सहनी, मोहित झा अभिषेक झा, नीरज क्रन्तिकारी और प्रवीण झा का का हालत लगातार नाजुक होता जा रहा हैं.

डॉक्टर की माने तो अगर ऐसा ही रहा तो बेहोशी जैसी समस्या हो सकता हैं और जान जाने का भी डर हैं. अनशनकारियों का इलाज बहादुरपुर सीएचसी डॉक्टर मनोज कुमार के देखरेख में चल रहा हैं. फिलहाल कई नौजवान को सलाइन अनसन स्थल पर ही चढ़ाया जा रहा हैं. अनसन पर बैठे रणधीर झा, संजय झा, अभिषेक झा, विजय श्री टुन्ना ने कहा हम कमजोर हो रहे हैं लेकिन हमारा हौंसला कमजोर नहीं हुआ हैं. जब तक दरभंगा एम्स पर कोई सकारात्मक पहल केंद्र सरकार के तरफ से नहीं आता हैं तब तक हमलोग आंदोलन पर भूखे बैठे रहेंगे.

प्रशासन को इसका जरा सा भी फर्क नहीं पर रहा हैं. अनशनकारियों ने कहा कि हम लोकतान्त्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं.उन्होंने कहा कि यह आर पार की लड़ाई हैं. मिथिला के 7 करोड़ लोगो के हक़ हुकूक से खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा हैं. 4 करोड़ आबादी में एक डीएमसीएच हैं जिसकी स्थिति किसी से छुपा नहीं हैं. ऐसे में दरभंगा एम्स का निर्माण यहां के लोगो के लिए अत्यंत आवश्यक है. ताकि लोगो को मुलभुत सुविधा के लिए निजी अस्पताल और दूसरे राज्य पर निर्भर होना ना पड़े. रोजाना सेकरों लोग इस आंदोलन के समर्थन में अनसनस्थल पर पहुंच रहे हैं. सभी ने एक स्वर में कहा कि जब तक कोई पहल नहीं होगा तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा

इस आंदोलन में गोपाल चौधरी , प्रियरंजन पांडेय , उदय नारायण , शिवेंद्र वत्स , मनीष पांडे , विनय ठाकुर, विकास कुमार सिंह प्रमुख हायाघाट , अविनाश सत्यपति , मुलायम यादव , क्रांति प्रकाश , उमर फारुख , दीन बन्धु झा , मो कलाम , मुरारी मिश्रा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *