Marathon Darbhanga: नशा मुक्ति के लिए दरभंगा हुआ मैराथन का आयोजन
Marathon Darbhanga

Marathon Darbhanga: दरभंगा, 13 नवंबर 2022 :- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रसासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता को बनाये रखने के लिए नेहरू स्टेडियम,लहेरियासराय से 10 की0मि0 बलक/बालिका वर्ग एवं 05 की0मि0 बालक/बालिका वर्ग का हाफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

Marathon Darbhanga: मनोरंजन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश

नेहरू स्टेडियम में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के माध्यम से आयोजित सांस्कृतिक एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित दर्शकों के बीच मनोरंजन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश संचारित किया गया। जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रैशन ने मैराथन के पूर्व प्रतिभागियों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार मे मद्यनिषेध एवं नशा मुक्ति के प्रति राज्य सरकार संकल्पित है और यह तभी सफल होगा जब यहाँ के सभी नागरिकों की उसमें उत्साह के साथ बराबर की भागीदारी होगी।

Marathon Darbhanga: मनोरंजन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश
Marathon Darbhanga: मनोरंजन के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश

यह भी पढ़ें: Darbhanga Railway Bypass: मिथिला के लोगों को भारतीय रेलवे ने दिया सौगात, दरभंगा में 253 करोड़ की लागत से बन रहा है…

Marathon Darbhanga: बुराई में उतनी ताकत नहीं की अच्छाई का मार्ग रोक सके

उन्होंने आगे कहा कि आप जानते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं की अनुरोध पर ही राज्य में मद्यनिषेध लागू किया गया। और यदि यहाँ के नागरिक ठान लेगें तो इस अभियान को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पवित्र है और हम में उत्साह भी है। बुराई में उतनी ताकत नहीं की अच्छाई का मार्ग रोक सके, जरूरत इस बात की है कि हम प्रयत्न करें। अंधेरा कितना भी घना क्यूँ न हो, जब हम एक दिप जला लेते हैं तो, अंधेरा दूर हो जाता है। यही आज का संदेश है और इस संदेश को इस स्टेडियम से निकलकर आप पूरे जिले में पहुँचाने का कार्य करेंगे। दरभंगा जिले से तथा बिहार से नशा मुक्ति का एक संदेश पूरे देश मे जायेगा।

Marathon Darbhanga: 10 किमी बालिका वर्ग में शारदामणि को मिला प्रथम स्थान

इसके उपरान्त उन्होंने बारी-बारी से छोटे अंतराल में 10 किमी बालक, 10 किमी बालिका वर्ग और 05 किमी बालक एवं 5 किमी बालिका वर्ग का हाफ मैराथन के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उप निदेशक जन-सम्पर्क/पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय/उत्पाद अधीक्षक/जिला खेल पदाधिकारी एवं सचिव जिला खेल संघ उपस्थित थे।10 किमी बालक वर्ग के मैराथन में प्रथम स्थान कृति राज, द्वितीय स्थान मोनू शर्मा एवं तृतीय स्थान संदीप कुमार ने प्राप्त किया तथा रामानन्द सिंह, विकास कुमार, सामु कुमार पासवान, भास्कर कुमार सिंह, संतोष कुमार, गणेश कुमार महतो एवं राजेश कुमार पासवान ने क्रमशः चैथा से दसवां स्थान प्राप्त किया।

05 किमी बालक वर्ग के मैराथन में शिवम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

10 किमी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शारदामणि, द्वितीय स्थान राजनन्दनी एवं तृतीय स्थान रिमा कुमारी ने प्राप्त किया तथा पार्वती, चन्दा, चाँदनी, भारती, काजल, प्रीत एवं आफरीन ने क्रमशः चैथा से दसवां स्थान प्राप्त किया। 05 किमी बालक वर्ग के मैराथन में प्रथम स्थान शिवम कुमार, द्वितीय स्थान सुभम कुमार सिंह एवं तृतीय स्थान रोहन कुमार यादव ने प्राप्त किया तथा नीतीश कुमार, सोनू कुमार मुखिया, मो0आसिफ अली,आदित्य कुमार, बप्पी राम, राधेश कुमार शर्मा एवं शिवम कुमार ने क्रमशः चैथे से दसवां स्थान प्राप्त किया। 05 किमी बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पूर्णिमा ने, द्वितीय स्थान आरती ने एवं तृतीय स्थान प्रतिभा ने प्राप्त किया तथा डोली, गुरी, स्मृति, मानली, रितिका और प्रगति ने क्रमशः चैथे से दसवां स्थान प्राप्त किया।

Marathon Darbhanga

वरिष्ठ नागरिकों ने भी लिया मैराथन में हिस्सा

उल्लेखनीय है कि चारों वर्ग के मैराथन में सर्वाधिक पुरस्कार राज्य एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र,दरभंगा के बच्चों ने प्राप्त किया। वहीं 10 किलोमीटर वर्ग के मैराथन में 70 वर्षीय सुरेंद्र लाल देव ने 18 वां स्थान तथा 58 वर्षीय पवन कुमार ने 16 वां स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने इन दोनों को विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये दोनों वरिष्ठ नागरिक अन्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो इस उम्र के पड़ाव में भी मैराथन दौड़ में उक्त स्थान प्राप्त करने में सफल रहें। प्रथम विजेता को 5000 रुपये, द्वितीय विजेता को 3000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता को 2000 रुपये तथा चौथे से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रति विजेता 1000 रुपये एवं मेडल से सम्मानित किया गया ।

हार और जीत जीवन का अंग होता है

सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार की राशि का टोकन चेक एवं मेडल जिलाधिकारी महोदय के कर कमलों से प्रदान किया गया। इस अवसर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों व सहयोग करने वाले खेल संघ के पदाधिकारियों, एनसीसी के कैडटस,सभी शिक्षकों, पुलिस बल एवं पदाधिकारियों को समाज में बदलाव लानेवाले इस अभियान में आपनी भागीदारी देने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को कहा कि हार और जीत जीवन का अंग होता है। कभी आप पीछे रहेगें तो कभी आप जीतेंगे, न यह जीवन का पहली दौड़ है न आखरी दौड़ है। महत्वपूर्ण यह है कि आप ने इस अभियान में अपनी भागीदारी अपनी क्षमता एवं दायित्व के अनुसार निभाई।

राम सेतु निर्माण में योगदान देने वाली गिलहरी के योगदान की कहानी

उन्होंने रामायण के राम सेतु निर्माण में योगदान देने वाली गिलहरी के योगदान की कहानी सुनाते हुए कहा कि इतिहास में अच्छे कार्य के लिए आपकी भागीदारी दर्ज हो गयी। उन्होंने कहा कि प्रयास करना बड़ी बात है बहुत सारे लोग इसलिए पीछे रह जाते हैं क्योंकि वे प्रयास ही नहीं करते। महत्वपूर्ण यह है कि आपने अपनी ओर से कितना प्रयास किया, आपने अपनी क्षमता के अनुसार शत प्रतिशत प्रयास किया। उन्होंने इस अवसर पर हाफ मैराथन दौड़ से जुड़े हुये सभी लोगों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया साथ ही संपूर्ण मिथिला वासियों के प्रति भी आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में सहयोग करने वाले जितेंद्र सिंह, सचिव जिला खेल संघ, प्रदीप गुप्ता सचिव क्रिकेट संघ, समाजसेवी नवीन सिन्हा, क्रिकेटर जावेद आलम कबड्डी से जुड़े अखलाक उर रहमान तथा चलंत दस्ता में शामिल आशीष कुमार, राजेश कुमार, फूलों यादव, शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार, निर्णायक दल में देवनंदन झा, अरुण ठाकुर, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, विजय कुमार, विक्रांत सिंह, मिथिलेश दास, राजेश्वर शर्मा, राधागोविंद झा, राजेश कुमार यादव, किरण कुमारी, बेवी कुमारी, मालती कुमारी एवं पुष्पा कुमारी शामिल थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *