Darbhanga Railway Bypass: भारतीय रेल मिथिला लोगों को बड़ी सौगात देने जा रही है। बहुत जल्द अब इन क्षेत्रों के लोगों को देश की राजधानी दिल्ली की यात्रा करने में 4 से 5 घंटे कम लगेंगे। वर्तमान में बिहार संपर्क क्रांति से लोगों को दिल्ली की यात्रा करने में 20 घंटे से ज्यादा समय लग जाता है। लेकिन इस न्यू दरभंगा रेल बाइपास के शुरू होने के बाद महज 15 से 16 घंटे में वह दिल्ली तक की अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Best Places in Darbhanga Part-2: दरभंगा में सबसे अच्छी जगहें पार्ट-2, जहां एकबार आपको जरुर भ्रमण करना चाहिए
253 करोड़ की लगत से बन रहा दरभंगा रेलवे बायपास (Darbhanga Railway Bypass)
दरभंगा स्टेशन का लोड कम करने के लिए करीब 10 किलोमीटर लम्बा बाइपास का निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। बता दें कि वर्ष 2018 के रेल बजट में दरभंगा के लोड को कम करने के लिए दरभंगा- शीशो हॉल्ट ककरघट्टी बाइपास (Darbhanga-Shisho Halt Bypass) लाइन निर्माण की मंजूरी मिली थी। लाइन निर्माण के लिए पहले चरण में दस करोड़ रुपए का बजट दिया गया था। इसके लिए 2021- 22 के बजट में 253 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है। 10 किलोमीटर का रेल बाइपास के बनने से दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज यहां तक कि नेपाल के लोगों को भी काफी फायदा पहुंचेगा।
क्या होगा इस रेलवे बाइपास का रूट (Where is the construction of NEW DARBHANGA RAILWAY STATION going on?)
253 करोड़ की लागत से बनने वाला 10 किलोमीटर का रेल बाइपास दरभंगा सीशो में बन रहा है। वहीं दरभंगा न्यू स्टेशन (NEW DARBHANGA RAILWAY STATION) भी विकसित हो रहा है। यह रेल बाइपास दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर में मिलेगा, इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें जनकपुर होते हुए भी जाएंगी। गौरतलब है कि दरभंगा रेल बाइपास बन जाने से इन क्षेत्रों के लोगों को दिल्ली जाने के लिए एक नया रूट मिल जाएगा, जिससे यात्रा भी सुगम हो जाएगी।
राजधानी और दुरंतो के लिए हो रहा है बाइपास(Darbhanga Railway Bypass) और दरभंगा न्यू स्टेशन का निर्माण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक दरभंगा न्यू स्टेशन बनने से इस बाइपास पर राजधानी, तेजस, दुरंतो जैसे ट्रेनों का परिचालन रेलवे द्वारा किए जाने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में इस रेल बाइपास बनने से दरभंगा स्टेशन आकर ट्रेनों को जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह सीधा रूट अपनाएगी और न्यू दरभंगा रेलवे स्टेशन होते हुए रेल बाइपास के जरिए निकल जाएगी। इसके बनने से तेजस और दुरंतो जैसे ट्रेनों का भी परिचालन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।