मारुती सुजुकी अपनी शानदार और किफायती कारों के लिए मार्केट में एक अलग पहचान रखती है। आपको बता दें कंपनी द्वारा भारत में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेगमेंट में एक नई कार लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस कार का मुकाबला Tata Punch, Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कारों से होगा। भारत में 10 लाख से नीचे की गाड़ियों का मार्केट काफी बड़ा है। इसी को देखते हुए कंपनी ने Maruti Suzuki Hustler को भारत में लॉन्च करने का निर्णय लिया है।
Maruti Suzuki Hustler के फीचर्स और स्पेक्स
कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस एंट्री, पावर विंडो, पावर मिरर, ड्यूल एयरबैग, ABS सिस्टम आदि देखने को मिलते हैं। कंपनी की यह कार 5 सीटर होने वाली है, जिसमें सीवीटी ट्रांसमिशन दिया जायेगा। यह गाड़ी आपको आठ अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगी।
Maruti Suzuki Hustler में आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इसी के साथ इसमें रिवर्स पार्किं सेंसर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। बात करें इंजन की तो यह कार 660cc के धांसू इंजन के साथ आती है। कार को LXi, VXi, ZXi, ZXI+, और Alpha पांच वेरिएंट में ऑफर किया जाता है। इसमें 23 से 32 kmpl का माइलेज मिलता है। यह 52 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
इतनी हो सकती है कीमत
जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki Hustler की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 10.49 लाख रुपये एक्स शोरूम तक हो सकती है। इस कार को नए अपडेटेड वर्जन के साथ भारत में लॉन्च किया जा सकता है।