Placeholder canvas

Ultraviolette F77 : इस इलेक्ट्रिक बाइक ने सिंगल राइड में तय किया 6,727Km का सफर

Ultraviolette F77 : बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप द्वारा हाल ही में अपनी नई बाइक ‘F77’ को लॉन्च किया गया। अब इस इलेक्ट्रिक बाइक ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिससे हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। आपको बता दें Ultraviolette F77 ने सिंगल राइड में 6,727 किलोमीटर का सफर तय कर इतिहास रच दिया है। किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक द्वारा सिंगल राइड में इतना लम्बा सफर तय करने के लिए इस बाइक का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।

Ultraviolette F77 ने 22 दिनों में यह कारनामा करके दिखाया है, जिसमें बाइक ने कुल 6,727 किलोमीटर की दुरी तय की। इस रोमांचक यात्रा का नेतृत्व बाला मणिकंदन द्वारा किया जा रहा था, जो चेन्नई से अल्ट्रावायलेट F77 लेने वाले शुरुआती लोगों में से थे। इस सफर की शुरुआत 21 मई, 2023 को चेन्नई से हुई थी। इस दौरान यह बाइक खराब मौसम और दुर्गम इलाकों में चलते हुए 14 राज्यों से गुजरी।

12 जून, 2023 को बेंगलुरु पंहुचकर बाइक ने इस यात्रा को समाप्त किया। आपको बता दें इस दौरान बाइक ने 45 डिग्री से अधिक और माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में सफर किया। राइड के दौरान इस पर 55 किलोग्राम का अतिरिक्त भार था, जिसमें यात्रा में काम आने वाले जरूरी सामान थे।

Ultraviolette F77 : 27 हजार के पेट्रोल की बचत

इस सफर के दौरान बाइक ने लगभग 270 लीटर पेट्रोल की बचत की। देश के ज्यादातर इलाकों में पेट्रोल करीब 96 से 100 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है। न्यूनतम कीमत को जोड़ने पर भी बाइक ने करीब 27,000 रुपये के पेट्रोल की बचत की है। इतना ही नहीं बाइक ने इस दौरान होने वाले 645 किग्रा कार्बन उत्सर्जन को भी रोका।

यह बाइक 38.8 bhp की पावर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। टॉप स्पीड की बात करें तो यह 147 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें ग्लाइड, कॉम्बैट और ब्लास्टिक शामिल है। बाइक दो अलग बैटरी पैक के साथ आती है जो 7.1 kWh और 10.3 kWh के हैं, जिनसे क्रमश: 206 किलोमीटर और 307 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

बाइक का डिज़ाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है। बाइक में मोनोशॉक और इन्वर्टेड फॉर्क सेटअप मिलता है, इसके अलावा दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं। बाइक में LED हेडलाइट्स, टेललैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स, स्मार्ट TFT डिस्प्ले मिलता है। कीमत की बात करें तो यह 3.8 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Leave a Comment