Matsya Palan Yojana Bihar: बिहार में मछली पालन एक महत्वपूर्ण उद्योग है जो राज्य की खाद्य सुरक्षा और आजीविका में महत्वपूर्ण योगदान देता है। बिहार में मछली पालन के लिए अनुकूल जलवायु और जल संसाधन हैं, जिसके कारण यह मछली उत्पादन में भारत के शीर्ष राज्यों में से एक है। कम क्षेत्र और कम लागत में मछली पालन किसानों के लिए कमाई का बेहतर जरिया बन सकता है। आपको बता दें कि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मछली व्यवसाय भी अहम भूमिका निभा रहा है।
आधुनिक किसान एक ही तालाब में कई वैरायटी के मछलियों को पाल कर मुनाफा भी कमा रहे हैं। बिहार में हाल के दिनों में मछली पालन को लेकर किसानों में दिलचस्पी बढ़ी है। यही वजह है बिहार में मछली पालन का दायरा भी लगातार बढ़ रहा है। बिहार का मिथिला क्षेत्र भी मखाना की खेती के साथ मछली पालन के क्षेत्र में अपना पहचान बनाने में कामयाब हो रहा है।
Matsya Palan Yojana Bihar के लिए 50 से 70 फीसदी तक मिलाता है अनुदान
इसके पीछे की एक वजह सरकार द्वारा संचालित योजना और मत्स्य विभाग द्वारा किसानों को समय पर हर प्रकार की मदद मुहैया कराना है। आपको यह जानकार ख़ुशी होगी कि सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को अनुदान भी दे रही है। इस बार अनुदान का दायरा बढ़ाकर 50 से 70 फीसदी तक कर दिया गया है। हालांकि इसके लिए किसानों को मत्स्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर पहले निबंधन कराना होगा। निबंध 29 फरवरी तक हर हाल में कर लेना अनिवार्य है।
Matsya Palan Yojana Bihar के तहत प्रशिक्षण भी देती है सरकार
योजना के तहत मत्स्य पालन के लिए नया तालाब खुदवाने वाले सामान्य वर्ग के लोगों को भी 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। एक किसान को दो हेक्टेयर में नया तालाब खुदवाने पर अधिकतम सात लाख रुपये तक का मत्स्य विभाग अनुदान देगा। नया तालाब खुदवाने वाले एसटी, एससी वर्ग के किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही चयनित किसानों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देने के लिए विभाग उन्हें बाहर भी भेजेगा।
Mukhyamantri Talab Matsyaki Vikas Yojana: इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
जो किसान मत्स्य पालन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले अपना निबंधन मत्स्य विभाग के पोर्टल पर करवाना होता है। निबंधन करवाने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति और मोबाइल नंबर का होना जरूरी है। इन तमाम कागजातों का उपयोग करते हुए मत्स्य विभाग के पोर्टल पर जाकर अपना निबंधन करा सकते हैं। इसके बाद किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Success Story of Renuka Aradhya:कभी भीख मांगता था, आज 40 करोड़ के कंपनी का मालिक
Mukhyamantri Talab Matsyaki Vikas Yojana: मत्स्य पालन योजना बिहार का लाभ लेने के लिए 29 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन प्रक्रिया सरल है और किसान घर बैठे भी अपने मोबाइल संवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते वक्त किसान को आधार कार्ड, शपथ पत्र, सहमति पत्र और जमीन से संबंधित कागजात अपलोड करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 50 से लेकर 70 फीसदी तक की सब्सिडी किसान को मिलता है। जो किसान मत्स्य पालन के क्षेत्र में जुड़ना चाहते हैं, वे 29 फरवरी तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
Matsya Palan Yojana Bihar के लिए यहाँ करे आवेदन
इच्छुक किसान योजना का लाभ पाने के लिए मत्स्य निदेशालय, बिहार की वेबसाइट https://fisheries.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए जिला के मत्स्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं।