Placeholder canvas

Darbhanga में मिला रहस्यमयी गिद्ध: “दरभंगा पर दुश्मन की गिद्ध नजर” इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म !

Darbhanga में मिला रहस्यमयी गिद्ध: दरभंगा जिला अंतर्गत बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआर में एक गिद्ध (Eagle Found With Electronic Device On Body) देखा गया है, जिसके पीठ पर सेंसर जैसा एक डलेक्ट्रॉनिक यंत्र लगा हुआ था। इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गयी और पुलिस ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उस गिद्ध को अपने कब्जे में ले लिया। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Darbhanga में मिला रहस्यमयी गिद्ध: क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना

किसान ने देखा कि एक गिद्ध जो उसके पास बैठा था उसकी पीठ पर मशीन जैसी कोई वस्तु लगी थी। उसकी पीठ पर सोलर प्लेट जैसा कोई यंत्र लगा था। गिद्ध के एक पंजे में रिंग लगा था जिसपर अंग्रेजी में एन(N)लिखा हुआ था। यह गिद्ध इस क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है। इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी। कोई इसे दुश्मन देश का जासूस समझने लगा तो कोई खुफिया विभाग के निगरानी से जोड़कर देखने लगा। मामला रविवार का है।

गिद्ध के एक पंजे में रिंग लगा था जिसपर अंग्रेजी में एन(N)लिखा हुआ था।
गिद्ध के एक पंजे में रिंग लगा था जिसपर अंग्रेजी में एन(N)लिखा हुआ था।

गिद्ध की गर्दन पर कैमरानुमा यंत्र

ग्रामीणों का कहना है कि यह गिद्ध बीते चार दिनों से इस गांव में इधर-उधर भटक रहा था। प्रत्यक्षदर्शी अपनी खेत में रविवार को 3 बजे के आसपास धानकटनी करा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर खेत के मेड़ पर पड़ी, जहां गिद्ध गिरा पड़ा दिखा। जब मोहन ने उसके शरीर पर एक यंत्र लगा देखा तो इस बात की सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी। इस संबंध में थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि गिद्ध की गर्दन पर कैमरानुमा यंत्र लगा हुआ है। इसकी सूचना वन विभाग और अपने उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। मुकम्मल जांच के बाद ही इस डिवाइस से संबंधित जानकारी हासिल हो पाएगी।

गिद्ध की गर्दन पर कैमरानुमा यंत्र लगा हुआ है।
गिद्ध की गर्दन पर कैमरानुमा यंत्र लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Darbhanga Railway Bypass: मिथिला के लोगों को भारतीय रेलवे ने दिया सौगात, दरभंगा में 253 करोड़ की लागत से बन रहा है…

Leave a Comment