New Smartphone Launch : वर्तमान में बिना स्मार्टफोन के कोई काम नहीं होता। आज के समय में हर किसी के हाथ में आपको स्मार्टफोन देखने को मिल जायेगा। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी लोगों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए हर रेंज फ़ोन लॉन्च करती रहती हैं। ज्यादातर लोगों को अधिक पुराने फ़ोन चलना पसंद नहीं होता। एक समय आता है जब फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना बंद हो जाता है, ऐसे में समझ लीजिये कि अब नया फोन खरीदने का समय आ गया है।
New Smartphone Launch : लॉन्च होंगे यह स्मार्टफोन
अगर आप भी नए फ़ोन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत ही जल्द मार्केट में लॉन्च होने जा रहे हैं। अगर आपका बजट अच्छा है तो आप iPhone 15 सीरीज़ का इंतज़ार कर सकते हैं। आईफोन 15 सीरीज़ 12 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro एवं iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया जायेगा।
ठीक इसी तरह सितंबर में OnePlus का फोल्डिंग फ़ोन भी लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी का पहला फोल्डिंग फोन होने वाला है। फोन को लेकर कई सारे लीक्स सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार इस फोन की कीमत 1.2 लाख रुपये तक हो सकती है और यह स्नैपड्रैगन 8+ GEN चिपसेट के साथ आ सकता है।
वहीं इस कड़ी में अगला फ़ोन Honor का होने वाला है। आपको बता दें कंपनी Honor 90 सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें आपको Honor 90 और Honor 90 Pro देखने को मिल सकते हैं। Honor 90 में आपको स्नैपड्रैग 8 जेन 1 एवं Honor 90 Pro में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
Moto G84 भी सितंबर में लॉन्च होने जा रहा है। फोन में आपको 6.55 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है और यह एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा।
वनप्लस के OnePlus 11 RT को लेकर काफी अफवाहें सामने आ रही हैं। इसके भी सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।