Placeholder canvas

Northern Railway ने दी खुशखबरी, शुरू होने जा रही हैं 8 नई ट्रेनें

भारतीय रेलवे द्वारा समय-समय पर यात्रियों को खुशखबरी दी जाती है। इसी बीच Northern Railway द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 8 नई ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया गया है। इसी के साथ 23 ट्रेनों के रूट में विस्तार और 5 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का निर्णय भी लिया गया है। 7 ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव हुआ है।

इसके अलावा 22 ट्रेनों के नंबर और एक स्टेशन और एक ट्रेन के नाम में भी परिवर्तन किया गया है। Northern Railway के मुताबिक हफ्ते में एक दिन हुबली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चलाया जायेगा, जो 14 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन चलेगी, जो दिल्ली से अंदौरा जाएगी। इसे 19 अक्टूबर से शुरू किया जायेगा। बाकी 6 ट्रेनें पहले से ही शुरू की जा चुकी हैं।

Northern Railway ने 23 ट्रेनों के रूट में किया विस्तार

आपको बता दें Northern Railway द्वारा 23 ट्रेनों के रूट में विस्तार किया गया है। रोहतक नई दिल्ली पैसेंजर को अब रोहतक से जींद तक चलाया जायेगा। इस सेवा को 23 अक्टूबर से शुरू किया जायेगा। वहीं वाराणसी आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को बनारस तक चलाया जायेगा, जिसे 13 अक्टूबर से शुरू किया जायेगा।

दिल्ली जंक्शन-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस अब टांडा उरमार भी रुकेगी। यह सेवा 15 अक्टूबर से लागू होगी। 24 नवंबर से दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस अब खतौली में भी रुकेगी। इसके अलावा प्रयागराज से उधमपुर को जाने वाली ट्रेन अब प्रयागराज की जगह अब सूबेदारगंज से खुलेगी। इसे 5 नवंबर से लागू किया जायेगा। जोधपुर वाराणसी को अब वाराणसी सिटी से खोला जायेगा, जो 21 अक्टूबर से चलेगी।

उधमपुर स्टेशन का नाम बदलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन किया गया है, वहीं अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन को अब अयोध्या कैंट-दिल्ली अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से जाना जायेगा।

Leave a Comment