skip to content

सात दिन में एक लाख बहाली, बिहार में आई रोजगार की बाढ़?

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बिहार में सरकारी नौकर को लेकर कई दावे किए जा चुके हैं। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरी को लेकर कई एलान किये। इन ऐलानों ने आरजेडी और जेडीयू के नेताओ को काफी उत्साहित कर दिया है ।

जेडीयू  नेता ने एक  पोस्ट शेयर की है। पोस्ट पर लिखा हुआ है कि “बिहार में रोजगार की बहार है”। एक हफ्ते में एक लाख से ज्यादा वैकेंसी निकाल दी। इस पोस्ट के बाद ही एक वीडियो भी डाला गया है और उन वैकेंसियों के बारे में विस्तार से बताया।

एक लाख से अधिक पदों पर बहाली

वीडियो में यह दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में लगभग एक लाख से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी। इनमें सबसे अधिक और सबसे बड़ी बहाली होगी, 70 हजार पदों पर शिक्षकों की। वहीं, बिहार पुलिस की बात करे तो इसमें  सिपाही के 21 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी । इसके अलावे आपको दारोगा के 1288 पदों के लिए बहाली देखने को मिलेगी । साथ ही साथ राजस्व कर्मचारी और क्लर्क के 11,098 पदों पर नियुक्ति होनी तय की  गई है।

70 हजार  शिक्षकों की बहाली

बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रदेश में लगभग 70 हजार शिक्षकों की बहाली की जानी तय है । क्लास 6 से लेकर 12 तक के स्कूल में 69,692 शिक्षकों की  नियुक्ति होगी। इसके अलावा पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के लगभग 1000 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी। अगर हम प्राइमरी स्कूल टीचर की बात करे तो इसमें लगभग 18830, शिक्षक कक्षा 9 और 10 के लिए नियुक्त किये जायेगे और छह से आठ तक की बात करे तो इसमें लगभग 31,982 पदों पर शिक्षकों की भर्ती  होगी।

Leave a Comment