मारुति सुजूकी कंपनी ने एक ऐसी कार लॉन्च कर दी है, जिसकी डिमांड ने हाहाकार मचा दिया है। कस्टमर्स की हाई डिमांड के चलते कंपनी को कार की बुकिंग बंद करनी पड़ी। 7 सीटर कार ने कंपनी के आर्टिगा मॉडल की डिमांड को कम कर दिया है ।
CNG से चलने वाली इस कार को कस्टमर्स काफी पसंद कर रहे है और इसी वजह से यह इतनी डिमांड में है। इस कार का नाम है Toyota Rumion, भारत में इस Toyota Rumion Car की कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू है। इस कार में आपको 3 वैरिएंट देखने को मिलेंगे।
Toyota Rumion के 3 वैरिएंट, 5 कलर
आपको बता दें कि कंपनी ने Toyota Rumion कार की बुकिंग अगले आदेश तक रोक दी है, अगर ग्राहक चाहे तो कंपनी के आर्टिगा मॉडल के पेट्रोल वैरिएंट को बुक कर सकते हैं। Toyota Rumion के 3 वैरिएंट S, G, V में अवेलेबल है।
इसके अलावा इसमें आपको 5 एक्सटीरियर कलर स्पंकी ब्लू, कैफे व्हाइट, एंटिसिंग सिल्वर, आइकॉनिक ग्रे और रस्टिक ब्राउन कलर देखने को मिलेंगे। अगर हम Toyota Rumion के इंजन की बात करे तो इस में 1.5-लीटर की क्षमता वाली टंकी है, 102 हॉस पावर और 136.8NM का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है।
Toyota Rumion में CNG का ऑप्शन
कंपनी ने Toyota Rumion में CNG का ऑप्शन भी दे दिया है। Toyota Rumion में आपको 5-स्पीडर मैनुअल गियर बॉक्स मिलते है। Rumion 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर के साथ देखने मिलती है। Toyota Rumion में स्मार्टफोन को कनेक्ट करने की भी सुविधा है।
इसके अलावा इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलेगा। इसमें आपको बेहतरीन आई-कनेक्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इसका इंटीरियर काफी बेहतरीन है इसमें आपको वुड इंसर्ट के साथ डबल टोन इंटीरियर मिलेगा । डबल फ्रंट और साइड एयरबैग, EBD-ABS, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) है, जो Toyota Rumion को बाकियो से यूनिक बनाता है।