भारतीय रेलवे द्वारा आपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अहम बदलाव किये जा रहे हैं। इसी बीच अब रेलवे द्वारा सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों के सफर को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। आपको बता दें हाल ही में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा जानकारी दी गई कि अब इंडियन रेलवे व्हीलचेयर का उपयोग करने वाले सीनियर सिटीजन की सुविधा हेतु ट्रेनों में रैंप बनाने वाला है। इसी के साथ उन्होंने ट्रेनों में बनने वाले रैंप के डिजाइन की तस्वीरें भी साझा की।
रेलमंत्री वैष्णव ने जानकारी दी कि ट्रेनों में इन रैंप के बन जाने के बाद सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांगजनों को बेहद आसानी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि टिकट बुक करवाते समय यात्रियों की ‘व्हीलचेयर’ की ज़रूरत को पूरा करने हेतु एक प्रणाली पर रेलवे काम कर रहा है। इसके चलते यात्रियों के लिए रैंप तैयार रखने हेतु अलर्ट तैयार संबंधित रेलवे स्टेशनों को भेजा जा सकता है।
Vande Bharat से होगी शुरुआत
रेल मंत्री ने बताय कि इस रैंप को ट्रेन के दरवाजों पर काफी आसानी से लगाया जा सकता है। इसकी चौड़ाई व कम ढाल के चलते व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वालों के लिए इसका उपयोग काफी आसान होगा। उन्होंने बत्तत्या कि इसके परीक्षण के दौरान यात्रियों द्वारा प्राप्त प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक और उत्साहवर्धक रही।
रेल मंत्री के अनुसार बहुत ही जल्द वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express) और उसके बाद बाकी ट्रेनों में भी इसका इस्तेमाल शुरू किया जायेगा।