Placeholder canvas

जल्द लॉन्च होने वाली हैं यह 3 धांसू Motorcycle, लिस्ट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन भी शामिल

खबर आ रही है कि इस महीने भारत में 3 नई Motorcycle लॉन्च होने वाली हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह तीनों ही बाइक्स 400 से 450cc के दमदार इंजिन्स के साथ लॉन्च होने वाली हैं। इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड, Triumph और Aprilia के नए मॉडल शामिल हैं। अगर आप एक दमदार इंजन वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इन तीनों बाइक्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। लॉन्ग रूट पर सफर करने के लिए यह बाइक्स काफी अच्छा विकल्प हैं।

यह Motorcycle होने वाली हैं लॉन्च

1. Royal Enfield Himalayan 452 – आपको बता दें लिस्ट में पहला नाम रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का है जो इस महीने लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह इटली में होने वाले EICMA 2023 शो में प्रस्तुत की जा सकती है। हिमालयन 452 टेस्टिंग के दौरान नज़र आ चुकी है। आपको बता दें यह Motorcycle 451.65cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी, जो 39.47bhp की पावर जनरेट करेगा।

2. Triumph Scrambler 400X – ऑफरोडिंग के शौकीन राइडर्स के लिए ट्रायम्फ की तरफ से स्क्रैंबलर 400X Motorcycle लॉन्च होने वाली है। स्क्रैंबलर 400X में आपको कई एलिमेंट मिलेंगे जो इसके लुक को एक अलग आकर्षण प्रदान करते हैं। इस बाइक में आपको 398.15cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है। यह सिंगल सिलेंडर DOHC इंजन 40 Ps की पावर और 37.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

3. Aprilia RS 457 – अप्रिलिया भी इस महीने अपनी RS 457 को लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें इस Motorcycle में आपको हैंडलबार और बैकलिट कंट्रोल भी दिया जाता है। यह 5 इंच की कलर TFT डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें LED ब्रेक लैंप, इंडिकेटर और एक शार्प टेल-एंड देखने को मिलता है। यह लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर ड्यूल कैम शाफ्ट इंजन के साथ आती है, जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।

Leave a Comment