PM Surya Ghar-Muft Bijli Yojana; केंद्र सरकार की ओर से पीएम सूर्या घर – मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूवल एर्जनी के तहत शुरू किया गया है। इमसें हर एक घर को फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इस स्कीम को पीएम मोदी ने 15 फरवरी 2024 को लॉन्च किया था। इससे ग्रामीण लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत डाक विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को योजना की जानकारी देकर इसके फायदे बता रहे हैं।
केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर देशभर के करोड़ों परिवार 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा पैदा होने वाली बिजली को बेचकर आप सालाना 17 से 18 हजार रुपये की अतिरिक्त कमाई भी कर सकते हैं। सरकार ने देशभर के 1 करोड़ से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य तय किया है। रूफ टॉप सोलर योजना नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए कार्बन उत्सर्जन में भी कमी लाएगी।
क्या है PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana
यह एक सब्सिडी योजना है, जिसमें घर की छप पर सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी 40 फीसद होगी। इससे 1 करोड़ घरों को फायदा मिलने की उम्मीद है। इस स्कीम के तहत सरकार 75,000 करोड़ रुपये हर साल खर्च करेगी। ऑनलाइन आप https://pmsuryaghar.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana के तहत कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाना सही रहेगा
- अगर आपका मंथली बिजली खर्च 150 यूनिट है, तो आपको 1 से 2 kW का सोलर पैनल लगाना चाहिए। इसके लिए सरकार 30 हजार से 60 हजार रुपये तक सब्सिडी देगी।
- मंथली बिजली खर्च 150 से 300 यूनिट होने पर 2 से 3 kw सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार 60 से 78 हजार रुपये देगी।
- 300 से ज्यादा मंथली यूनिट खर्च करने वाले परिवार को 3 kw का सोलर पैनल लगाना होगा। इसके लिए सरकार 78 हजार रुपये देगी।
PM Surya Ghar-Muft Bijli Yojana के लिए आवेदन करने के पात्र कौन हैं?
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- सोलर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त छत वाला घर होना चाहिए।
- परिवार के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए।
- परिवार ने सोलर पैनलों के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो।
यह भी पढ़ें: Best Places in Darbhanga: दरभंगा में सबसे अच्छी जगहें पार्ट-1, जहां एकबार आपको जरुर भ्रमण करना चाहिए
PM Surya Ghar-Muft Bijli Yojana के लिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेट, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रबूशन कंपनी, बिजली बिल नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल दर्ज करें।
- मोबाइल और कंज्यूमर नंबर से लॉगिन करें।
- इसके बादल ऑनलाइन एप्लीकेशन फिल करें।
- Discom से अप्रूवल का इंतजार करें।
- अप्रूवल के बाद Discom के रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल लगवाएं।
- इंस्टॉलेशन के बाद प्लांट की डिटेल दर्ज करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें।
- नेट मीटर इंस्टॉलेशन और Discom जांच के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र तैयार करेंगे।
- इसके बाद पोर्टल पर बैंक डिटेल और कैंसिल चेक जमा करें।
- इसके 30 दिनों के अंदर बैंक अकाउंट में सब्सिडी मिल जाएगी।