पोस्‍ट ऑफिस द्वारा कई सारी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें से एक आरडी (RD) भी है। यदि आप भी किसी सेविंग्स स्कीम में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए एक अच्‍छी खबर लेकर आये हैं। आपको बता दे सरकार द्वारा Post Office की 5 साल वाली RD पर मिलने वाली ब्याज दर में इज़ाफ़ा किया गया है।

1 अक्‍टूबर से नई ब्याज दरें लागू हो चुकी हैं। अब तक 5 साल की RD पर 6.5% की दर से ब्‍याज दिया जा रहा था, मगर अब इसे बढ़ाकर 6.7% कर दिया गया है। सरकार द्वारा 20 बेसिस प्वाइंट का इज़ाफ़ा किया गया है। आपको 2000, 3000 या 5000 रूपये की मंथली आरडी पर नई ब्‍याज दरों के हिसाब से मिलने वाले रिटर्न के बारे में नीचे जानकारी दी गई है।

Post Office RD पर अब इतना मिलेगा रिटर्न

2,000 रुपए – यद आप महीने के 2,000 रुपए 5 सालों के लिए RD में निवेश करते हैं, तो आप सालाना 24,000 रुपए और 5 सालों में कुल 1,20,000 रुपए इन्वेस्ट करेंगे। नई ब्‍याज दर (6.7​%) के हिसाब से 22,732 रुपए आपको ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे। इस प्रकार 5 साल बाद आपके द्वारा निवेश की गई राशि और ब्‍याज मिलाकर कुल 1,42,732 रुपए आपको मिलेंगे।

3,000 रुपए – 3,000 रुपए महीने की RD शुरू करने पर आप साल में 36,000 रुपए एवं 5 सालों में कुल 1,80,000 रुपए निवेश करेंगे। Post Office RD Calculator के मुताबिक नई ब्‍याज दरों के हिसाब से आपको 34,097 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे। इस प्रकार मैच्‍योरिटी पर आपको कुल 2,14,097 रुपए मिलेंगे।

5,000 रुपए – हर महीने 5,000 रुपए की RD शुरू करने पर आप 5 सालों में कुल 3,00,000 रुपए का निवेश करते हैं। इस प्रकार आपको नई ब्याज दर के हिसाब से 56,830 रुपए ब्‍याज के रूप में मिलते हैं। मैच्‍योरिटी पर आपको कुल 3,56,830 रुपए प्राप्‍त होंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *