भारतीय रेलवे की तरफ से बहुत बड़ी खबर सामने आई है, रेलवे द्वारा चलाई जा रही सेमि हाईस्पीड ट्रैन Vande Bharat Express में सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा अब और आरामदायक और सुविधाजनक होने वाली है। आपको बता दें बहुत ही जल्द भारतीय रेलवे द्वारा इन सेमी हाईस्पीड ट्रेनों का स्लीपर वर्जन लाने की तैयारी की जा रही है। रेल मंत्री द्वारा जानकारी देते हुए इस बात का खुलासा किया गया। आपको बता दें फिलहाल पटरियों पर दौड़ रहीं वंदे भारत एक्सप्रेस में आप सिर्फ बैठकर यात्रा कर सकते हैं।
रेल मंत्री द्वारा ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने लिखा, “कॉन्सेप्ट ट्रेन-वंदे भारत (स्लीपर वर्जन)”। इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी कि नई स्लीपर ट्रेनों का संचालन साल 2024 की शुरुआत में हो सकता है। रेल मंत्री द्वारा स्लीपर कोच की कुछ तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें आप साफ देख सकते हैं कि Vande Bharat Express के स्लीपर कोच राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों से भी अधिक सुविधाजनक हैं।
Vande Bharat Express में होंगी इतनी बर्थ
रिपोर्ट के अनुसार, पहली Vande Bharat Express स्लीपर ट्रेन में कुल 857 बर्थ के साथ पेश की जाएगी। उम्मीद है कि यह मार्च 2024 तक देखने को मिल जाएगी। खबर के मुताबिक हर कोच में तीन टॉयलेट के साथ एक मिनी पेंट्री भी देखने को मिल सकती है। स्लीपर ट्रेन का प्रोटोटाइप दिसंबर 2023 तक तैयार होने की सम्भावना है।
आपको बता दें फिलहाल भारत में 33 Vande Bharat Express चल रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठने वाली कुल 75 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जाएँगी। इस लक्ष्य की प्राप्ति के बाद चेयर वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण बंद कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा वंदे भारत मेट्रो को शुरू करने की भी तैयारी चल रही है। इसका प्रोटोटाइप दिसंबर तक तैयार होने की सम्भावना है।