Placeholder canvas

RBI ने किया बड़ा एलान, अब क्रेडिट और डेबिट कार्ड वालों को मिलेगी यह सुविधा

समय के साथ-साथ क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे इन कार्ड्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है, वैसे-वैसे फ्रॉड का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कार्ड यूजर्स को जितना हो सके सावधानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि वह नुकसान से बच सकें। इसी दिशा में कदम उठाते हुए RBI द्वारा कार्ड टोकनाइजेशन की शुरुआत की गई थी। अब इस सिस्टम के फायदे देखते हुए केंद्रीय बैंक द्वारा टोकेनाइजेशन हेतु कार्ड ऑन फाइल के लिए नए चैनल प्रस्तुत किए गए हैं।

आपको बता दें इस नई सुविधा शुरू होने से अब कार्डधारक अपने खाते को अलग-अलग ई-कॉमर्स के साथ सीधे लिंक कर पाएंगे। शुक्रवार को RBI द्वारा कार्ड ऑन फाइल टोकनाइजेशन में हुए बदलावों को लेकर जानकारी दी गई। RBI द्वारा सितम्बर 2021 में कार्ड ऑन फाइल टोकनाइजेश की शुरुआत की गई थी। अभी तक RBI द्वारा इस सिस्टम से 56 करोड़ से अधिक ट्रांसेक्शन किये गए हैं, जिनकी वैल्यू 5 लाख करोड़ से अधिक है।

RBI ने टोकन सिस्टम में किया यह बदलाव

किसी भी वेबसाइट से शॉपिंग करने के लिए पहले क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने हेतु कार्डधारक को वेबसाइट पर कार्ड की पूरी जानकारी फिल करनी पड़ती है। ऐसे में कार्ड की जानकारी का गलत इस्तेमाल होने का खतरा रहता है। लेकिन टोकन सिस्टम की शुरुआत के बाद सारी डिटेल की बजाय टोकन से काम हो जाता है। इससे कार्ड की डिटेल सेफ रहती है और पेमेंट करते समय सेविंग भी हो जाती है।

फ़िलहाल जो सिस्टम काम कर रहा है उसके अनुसार, ग्राहकों को ई-कॉमर्स साइट पर जाकर टोकन क्रिएट करना होता है। लेकिन अब आप इसे बैंक स्तर पर तैयार कर पाएंगे। इस सिस्टम से ग्राहक सिर्फ एक टोकन से सभी वेबसाइट पर आसानी से अपनी शॉपिंग का पेमेंट कर पाएंगे।

Leave a Comment