जैसा कि आप जानते हैं कुछ समय पहले LPG Cylinder की कीमतें काफी ऊपर थी। लेकिन हाल ही में सरकार ने लोगों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती का एलान किया था। पिछले कुछ दिनों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी देखने को मिली है। सरकार ने अगस्त महीने में सिलिंडर 200 रूपये सस्ता करने का एलान किया था।
इसके बाद हाल ही में सरकार ने एक बार फिर महंगाई को देखते हुए LPG Cylinder की कीमतों में 100 की अतिरिक्त सब्सिडी देने का एलान किया है। इसके बाद अब सिलिंडर 300 रूपये सस्ता हो चुका है। आपको बता दें पिछले साल डिस्ट्रिब्यूटर्स का कमीशन 64.84 रूपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 73.08 रूपये प्रति सिलेंडर किया गया। वहीं 5 किलोग्राम सिलेंडर पर कमीशन 36.54 रूपये प्रति सिलेंडर तय किया गया है।
उज्जवला लाभार्थियों को इतने में मिल रहा LPG Cylinder
सरकार द्वारा यह निर्णय खुदरा मुद्रास्फीति और आगामी राज्य चुनावों को देखते हुए लिया गया है। सरकार ने उज्जवला लाभार्थियों के लिए सिलेंडर की कीमत 603 रूपये कर दी है। वहीं बात करें सामान्य लोगों की तो दिल्ली में सिलिंडर के कीमत 903 रूपये है। सरकार के इस फैसले से के बाद उज्ज्वला लाभार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा LPG की कीमतों में कटौती के साथ ही डिस्ट्रिब्यूटर्स के कमीशन में भी वृद्धि की गई है।