समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में डीएम राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के ब्रजेश कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के कोरोना प्रथम डोज के टीकाकरण का प्रतिशत 59.4 है।
सीडीपीओ से मंगा स्पष्टीकरण
बेनीपुर, जाले, बहेड़ी, हनुमाननगर एवं किरतपुर की उपलब्धि का प्रतिशत 50 से कम रहा है। डीएम ने इन प्रखंडों के सीडीपीओ से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया। साथ ही बीएचएम को प्रगति के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। डीएम ने कहा कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंचायतवार टीकाकरण की समीक्षा करें और जिस पंचायत की उपलब्धि अच्छी नहीं है, वहां के एएनएम को हटाया जाए,उसे दूरस्थ प्रखंड में भेजा जाए। डीएम ने कहा कि मैट्रिक के सभी 57 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों से प्रथम एवं द्वितीय डोज के टीकाकरण का आंकड़ा लिया जा रहा है। छूटे हुए (15 वर्ष से अधिक) उम्र वाले परीक्षार्थियों का टीकाकरण 23 एवं 24 फरवरी को सभी केंद्रों पर कराएं।
पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी
सतर्कता खुराक के संबंध में बताया गया कि 85 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो गया है, जबकि फ्रंटलाइन वर्कर के टीकाकरण का अच्छादन 69.3 प्रतिशत एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले का अच्छादन 50.5 प्रतिशत किया गया है। इनमें अधिकतर पुलिस के जवान एवं होमगार्ड के जवान छूटे हुए हैं। डीएम ने कहा कि वैसे होमगार्ड जो सतर्कता खुराक का टीका नहीं लिए हैं, उन्हें ड्यूटी की कमान नहीं काटी जाए तथा जो पुलिसकर्मी अन्य जिले में स्थानांतरित हो गए हैं, उनके पुलिस अधीक्षक को इस आशय का पत्र दे दिया जाए कि जब तक वे सतर्कता खुराक नहीं लेते हैं तब तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया जाए।
इन प्रखंडों का रफ़्तार रहा सुस्त
बैठक में बताया गया कि जिले में प्रथम डोज का 81.2 प्रतिशत एवं द्वितीय डोज का 67.1 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा आदेश जारी किया गया है कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों का भी सर्वेक्षण कराकर सूची तैयार कर ली जाए। जिले में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया गया कि ओपीडी में लक्ष्य के विरुद्ध 46 प्रतिशत रोगी का इलाज हुआ है। तारडीह, घनश्यामपुर, हायाघाट, केवटी एवं मनीगाछी में यह आंकड़ा 30 प्रतिशत से कम है। इनडोर ओपीडी में 39 प्रतिशत, संस्थागत प्रसव में उपलब्धियां 43 प्रतिशत, महिला परिवार नियोजन में 59 प्रतिशत, पुरुष परिवार नियोजन में उपलब्धि 31 प्रतिशत तथा (एएनसी) प्रसव पूर्व जांच में निबंधन का प्रतिशत 79 रहा है।
Also read दरभंगा
दरभंगा जिले को आकांक्षी जिले में शामिल किया
प्रथम त्रैमासिक प्रसव पूर्व जांच एवं चौथी प्रसव पूर्व जांच का प्रतिशत 29 रहा है। नियमित टीकाकरण में बीसीजी में 66 प्रतिशत, मीजल्स में 52 प्रतिशत,जेई में 61 प्रतिशत एवं पुण्य टीकाकरण में 59 उपलब्धि रही है। डीएम ने कहा कि पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि किसी हाल में 90 प्रतिशत से किसी प्रखंड का कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा की खराब स्थिति के कारण ही दरभंगा जिले को आकांक्षी जिले में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि 27 फरवरी से चार मार्च तक पल्स पोलियो अभियान का प्रथम राउंड का टीकाकरण किया जाएगा तथा पांच मार्च से द्वितीय राउंड का टीकाकरण किया जाएगा। एक मार्च को शिवरात्रि पर्व को देखते हुए जिलाधिकारी ने तीन मार्च तक के कार्यक्रम को बढ़ाकर चार मार्च तक कर दिया। बताया गया कि इस अभियान में 339 पर्यवेक्षक एवं 1742 वैक्सीनेटर लगाए जाएंगे।
बैठक में सहायक समाहर्ता अभिषेक पलासिया, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, उप निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीएम हेल्थ डॉ. विशाल कुमार, यूनिसेफ के शशिकांत सिंह एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।