मधुबनी जिला के खजौली प्रखंड के ब्रह्मदेव चन्द्रकला अन्तर महाविद्यालय परिसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शनिवार को मनाई गई।


समाज निर्माण में छत्रपति शिवाजी महाराज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिवाजी महाराज के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। सभी ने उनके कृतित्व एवं संघर्षों की चर्चा की। वहीं, निवर्तमान एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज एक समरस समाज के निर्माता थे। उन्होंने हमेशा समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया।वहीं, खजौली प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि समाज निर्माण में छत्रपति शिवाजी महाराज के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।


इस मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आयोजकों द्वारा मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला एवं दोपट्टा से सम्मानित किया गया।इस दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने हक एवं अधिकार के संरक्षण की बात उठाई। प्रतिनिधियों ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि का आमजन से सीधा जुड़ाव होता है। निवर्तमान एमएलसी श्री महासेठ ने प्रतिनिधियों से सोंच समझकर उनके हक की रक्षा को आवाज उठाने वाला प्रतिनिधि चुनने का आग्रह किया।

छत्रपति शिवाजी महाराज


इस मौके पर सरोज कुमार सिंह, मोहन चौधरी, शंभू नाथ ठाकुर, सुमित सिंह, कुंदन कुमार सिंह, मुकेश यादव, मुखिया अशोक कुमार सिंह, बबलू महतो, अर्जुन सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल, पं.स.स. नागमणि सिंह, रघुबीर गरेड़ी, सुधीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अरुण कुमार यादव आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंदन कुमार सिंह एवं संचालन सुमित कुमार सिंह ने की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *