Darbhanga Digest: श्यामा मंदिर परिसर में न्यास समिति की ओर से मां श्यामा नाम धुन नवाह यज्ञ 12 नवंबर से 21 नवंबर तक किया जाएगा। महायज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा से 12 नवंबर को सुबह आठ बजे होगा। जिसके लिए इस बार 251 कन्याओं को आमंत्रित किया गया है।
शोभायात्रा मंदिर से चलकर आयकर चौराहा होते हुए खानका चौक, मिर्जापुर होते हुए श्यामा मंदिर पहुंचेगी। नवाह का उद्घाटन 12 नवंबर को सुबह 10:30 से 11:30 बजे के बीच किया जाएग। इसके बाद 11:30 बजे प्रधान पुजारी की ओर से अग्नि स्थापना किए जाने के बाद नामधुन यज्ञ शुरू होगा।
नाम धुन नवाह का आयोजन मंदिर प्रांगण के पूर्वी भाग में स्थित सत्संग भवन में पिछले वर्ष की भांति होगा। पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय वारदात पर नजर रखी जा सके।
सदर एसडीओ से से विगत वर्षों की भांति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं महिला तथा पुरुष सुरक्षा बल की प्रतिनियुक्ति का अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त मंदिर प्रबंधन की ओर से भी सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जा रही है। यह जानकारी न्यास समिति के सहसचिव प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने दी है।
दस दिन श्यामा मंदिर में होती है काफ़ी भीड़:
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्लाय के पूरे मैदान में नवाह के दसों दिन काफी भीड़ लगी रहती है। पूरे जिले से गाँव-गाँव से श्रद्धालु यहाँ आकर मैया के आगे शीश नवाते है। ऐसी मान्यता है कि यहाँ माँगा गया हर वरदान होता है।
नवाह के इन दस दिनों में पूरे मैदान में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है, मैदान की क्षेत्रफल इतनी बड़ी होने के बावजूद ये जगह कम पड़ जाती है। आप इस बात से भीड़ का अंदाज़ा लगा सकते हैं।