Top Colleges in Darbhanga: दरभंगा शहर शुरुआत से पूरे जिले का शिक्षा केन्द्र रहा है। यहाँ बहुत सारे स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था है। जिले के कोने-कोने से बच्चे अपनी दसवीं की पढ़ाई पूरी कर उच्च शिक्षा के लिए शहर आ जाते हैं।
गांव से आये बच्चों या अभिभावकों को शहर के कुछ गिने-चुने महाविद्यालयों (colleges) के बारे में सिर्फ सुनी-सुनाई बातें पता होती है। इसलिए हम आज सत्यापित ख़बर आपके सामने रखेंगे आप विकल्प देखिए फिर चयन कीजिये।
5+ Top Colleges in Darbhanga:
1.चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय (सी एम साइंस कॉलेज):
साइंस से बारहवीं (इंटरमीडिएट), स्नातक (ग्रेजुएशन) या स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) की पढ़ाई के लिए यह सर्वोत्तम महाविद्यालय (कॉलेज) है। यहां नामांकन (एडमिशन) पाने के लिए आपके मैट्रिक में आपके अच्छे प्रतिशत होने अनिवार्य हैं चूंकि यहाँ नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट (योग्यता सूची) में आने के लिए यह आवश्यक है।
यह कॉलेज साइंस ले के पढ़ने के लिए उत्तम स्थान है। यह कॉलेज मिर्ज़ापुर,लालबाग में स्थित है, ये दरभंगा टावर से भी काफी नजदीक है।
2.चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय (सी. एम. कॉलेज):
यह महाविद्यालय चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय का दूसरी शाखा कही जा सकती है। पहली शाखा में विज्ञान (साइंस) की पढ़ाई होती है वहीं दूसरी शाखा में वाणिज्य (कॉमर्स) और कला (आर्ट्स) की पढ़ाई होती है।
Read More:
BBA Course in Darbhanga: C. M. Science College में जल्द शुरू होगी बीबीए की पढ़ाई
https://darbhangadigest-com.in8.cdn-alpha.com/bba-studies-will-start-soon-in-c-m-science-college/
3. महाराजा लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय ( एम. एल. एस. एम):
चंद्रधारी महाविद्यालय के अगर कोई कॉलेज तेज़ी से हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है तो वो यही कॉलेज है।
एम एल एस एम कॉलेज में ना सिर्फ शिक्षण व्यवस्था के लिए जैसे राष्ट्रीय स्तर के प्राध्यापक मौजूद है बल्कि क्रिकेट, कबड्डी, संगीत और अन्य कला के लिए भी अच्छी सुविधा और फैकेलिटी मुहैया कराए गए हैं। ये महाविद्यालय दरभंगा जंक्शन से उत्तर दिशा में स्थित विद्यापति चौक पर स्थित है।
3. नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय:
नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय लहेरियासराय के पी डब्लू डी कॉलोनी लहेरियासराय में है। यह महाविद्यालय पूर्णतः महिलाओं एवं लड़कियों के लिए बनाया गया है।
4. मारवाड़ी कॉलेज:
यह कॉलेज काफी समय से दरभंगा शहर में अपनी सुविधा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। ये कॉलेज मुख्यतः कला (आर्ट्स) के लिए बेहतर है। ये दरभंगा दोनार के गंगासागर तालाब के किनारे स्थित है।
5. कुँवर सिंह कॉलेज:
यह कॉलेज भी लहेरियासराय में स्थित है और अपने अच्छी शैक्षणिक व्यवस्थाओ के लिए जाना जाता है।