आपको बता दें WhatsApp द्वारा हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। इस फीचर का नाम है व्हाट्सएप चैनल और इसे भारत सहित 150 देशों में रोल आउट किया जा चुका है। अभी इस फीचर की शुरुआत है और बड़े-बड़े सेलिब्रिटी ने इससे जुड़ना शुरू कर दिया है। आप भी इसकी इसकी सहायता से अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी के साथ जुड़कर उनसे बात कर सकते हैं। आप इस सर्विस को बिलकुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Sunny Leone भी वॉट्सऐप चैनल के साथ जुड़ चुकी हैं।
अगर आपको सीधे सनी लियोन के साथ जुड़ना है, तो इस फीचर का इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं कैसे वॉट्सऐप चैनल की सहायता से किसी सेलिब्रिटी से जुड़ सकते हैं।
WhatsApp Channel पर जुड़ें इन सितारों से
आपको बता दें वॉट्सऐप चैनल पर सिर्फ सनी लियोन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे जैसे कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार, नेहा कक्कड़, दिलजीत दोसांझ आदि जुड़ चुके हैं। इतना ही नहीं अभी धीरे-धीरे और भी बड़े-बड़े लोग वॉट्सऐप चैनल के साथ जुड़ रहे हैं। इसके लिए आपको स्टेटस सेक्शन में जाना होगा, जहाँ आपको स्टेटस के साथ-साथ चैनल सर्च करने का विकल्प भी मिल जायेगा। आपको जिससे भी जुड़ना है उसका नाम सर्च कर सकते हैं।
आपको बता दें कि WhatsApp Channel पर किसी भी सेलिब्रिटी के साथ जुड़ने पर आपका नंबर लीक नहीं होगा। न ही इसकी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति के पास जाएगी। यह पूरी तरह सेफ है और आपकी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाता है। अगर आप चैनल पर मौजूद किसी वीडियो को लाइक करते हैं, तो इसकी भी जानकारी किसी को नहीं मिलेगी।
WhatsApp Channel फीचर का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है और कोई भी अपना चैनल बना सकता है। इसके लिए अपडेट पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको प्लस बटन नज़र आएगा। इसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने फाइंड और क्रिएट के ऑप्शन खुलेंगे। आपको इनमें से किसी एक का चयन करना है।