वर्तमान में हर कोई कहीं न कहीं अपने पैसे को इन्वेस्ट करता है, जिससे की उसे भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सके। ऐसे में मार्केट में कई तरह की इन्वेस्टमेंट स्कीम्स मिल जाएंगी जिनमे आप अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। इस लिस्ट में शामिल कई इन्वेस्टमेंट प्लान जैसे म्यूचुअल फंड या शेयर बाजार आदि में पैसा लगाना जोखिम का काम होता है। लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ ऐसा नहीं है, यह एक बहुत ही सुरक्षित इन्वेस्टमेंट प्लान होता है। आपको बता दें Axis Bank में फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने वाले ग्राहकों के लिए एक खबर निकलकर आई है।

दरअसल, Axis Bank ने अपनी FD की इंटरेस्ट रेट्स में 0.50 फीसदी की कटौती कर दी है। कुछ निश्चित अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह कटौती लागू होगी। बैंक की तरफ से जारी नई ब्याज दरें 15 सितंबर 2023 से लागू हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट कितना ब्याज दे रहा एक्सिस बैंक।

Axis Bank FD इंटरेस्ट रेट्स

दिन जनरल पब्लिक सीनियर सिटीज़न
7 से 14 दिन3.00 प्रतिशत3.50 प्रतिशत
15 से 29 दिन3.00 प्रतिशत3.50 प्रतिशत
30 से 45 दिन3.50 प्रतिशत3.50 प्रतिशत
46 से 60 दिन4.25 प्रतिशत 4.00 प्रतिशत
61 से 3 महीने4.50 प्रतिशत 5 प्रतिशत
3 से 4 महीने4.75 प्रतिशत 5.25 प्रतिशत
4 से 5 महीने4.75 प्रतिशत5.25 प्रतिशत
5 से 6 महीने4.75 प्रतिशत5.25 प्रतिशत
6 से 7 महीने5.75 प्रतिशत 6.25 प्रतिशत
7 से 8 महीने5.75 प्रतिशत 6.25 प्रतिशत
8 से 9 महीने5.75 प्रतिशत 6.25 प्रतिशत
9 से 10 महीने6.00 प्रतिशत6.50 प्रतिशत
10 से 11 महीने 6.00 प्रतिशत6.50 प्रतिशत
11 से 11 महीने 25 दिन6.00 प्रतिशत6.50 प्रतिशत
11 महीने 25 दिन से 1 साल6.00 प्रतिशत6.50 प्रतिशत
1 साल से 1 साल 4 दिन6.70 प्रतिशत7.20 प्रतिशत
1 साल 5 दिन से 1 साल 11 दिन6.70 प्रतिशत7.20 प्रतिशत
1 साल 11 दिन से 1 साल 24 दिन6.70 प्रतिशत7.20 प्रतिशत
1 साल 25 दिन से 13 महीने 6.70 प्रतिशत7.20 प्रतिशत
13 से 14 महीने 6.70 प्रतिशत7.20 प्रतिशत
14 से 15 महीने6.70 प्रतिशत7.20 प्रतिशत
15 से 16 महीने7.10 प्रतिशत7.20 प्रतिशत
16 से 17 महीने7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
17 से 18 महीने7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
18 महीने से 2 साल7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
2 साल से 30 महीने7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
30 महीने से 3 साल7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
3 साल से 5 साल 7.10 प्रतिशत 7.60 प्रतिशत
5 साल से 10 साल 7.00 प्रतिशत7.50 प्रतिशत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *