Placeholder canvas

TATA Punch का ख़त्म नहीं हो रहा क्रेज, हो रही धुआंधार बिक्री

आजकल टाटा की गाड़ियों का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। अगर सेफ्टी की बात करें तो इस मामले में टाटा की गाड़ियां काफी आगे रहती हैं। इसी के चलते TATA Punch ने भी मार्केट में अपना जलवा बरकरार रखा है। इस गाडी का क्रेज ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले कुछ महीनों से यह लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 कारों में अपनी जगह बनाये हुए है। टाटा पंच की इस सफलता के चलते मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी कंपनियों की नींद उडी हुई है। आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2023 में पंच की 14,523 यूनिट्स बिकी हैं।

अगर बात करें टॉप-5 कारों की तो, मारुति स्विफ्ट 18,653 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर-1, वहीं 18,516 यूनिट्स की बिक्री के साथ बलेनो दूसरे नंबर पर रही। इसके बाद 15,578 यूनिट्स की सेल्स के साथ वैगनआर तीसरे नंबर पर रही। मारुति ब्रेजा ने 14,572 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।

TATA Punch बनी लोगों की फेवरेट

TATA Punch के अपडेटेड मॉडल को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। कंपनी द्वारा हाल ही में इसका सनरूफ और CNG वेरिएंट लॉन्च किया गया। CNG के चलते अब यह और भी ज्यादा किफायती बन गई है। अगर बात करें सेफ्टी की तो इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है जो 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

TATA Punch में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसी के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाता है। बात करें माइलेज की तो टाटा पंच पेट्रोल में 20.09kmpl और CNG सीएनजी में 26.99km/kg ऑफर करती है।

बात करें अन्य फीचर्स की तो इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी एवं क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखें को मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर डिफॉगर्स, रियर पार्किंग सेंसर, रियर-व्यू कैमरा एवं ISOFIX एंकर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

Leave a Comment