मारुति सुजुकी इंडियन कार बाजार में नए-नए ऑफर लेकर आता ही रहती है। कंपनी की मिड सेगमेंट कैटेगरी की धांसू कार maruti S-Presso है। इसमें सीएनजी और पेट्रोल दोनों वर्जन दिए गए हैं और इसका माइलेज एक दम धांसू है।
इसमें दिए गए हैं 6 कलर टोन
इस कार में लग्जरी कार की तरह 7 इंच का बड़ा टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसके 6 कॉलर टोन ऑफर किया जा रहे हैं। इस कार की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिल रही है। सबसे खास बात यह है कि 31 अगस्त तक इस कार पर कंपनी ने 54 हजार रुपए तक का डिस्काउंट जारी किया है।
1 लीटर पेट्रोल वर्जन
कार के पेट्रोल VXi और VXi+ वेरिएंट में 25.30kmpl की माइलेज दी गई है। इसी के साथ सीएनजी में 32.73km/kg का माइलेज दिया गया है। इसमें 1 लीटर पेट्रोल वर्जन में 68 PS की पावर दी गई गयी है। कार में 90 Nm का टॉर्क है।
कार में 65.71 Bhp की पावर
इस मारुति में मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। कार का टॉप वैरियंट 6.12 लख रुपए एक्स शोरूम में आ रहा है। यह मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक सुपर कार है। इस कार में 65.71 Bhp तक की पावर दे रहे है। कार का सीएनजी वर्जन काफी डिमांड में भी है।
एडवांस फीचर्स
बाजार में यह कार renault kwid को टक्कर दे रही है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है। इसमें सीएनजी वर्जन सड़क पर 56.69 PS की पावर और 82 Nm का टॉर्क है। इसमें सेफ्टी के लिए ABS और EBD भी है। इसी के साथ डिजिटल क्लस्टर और पावर विंडो जैसे एडवांस फीचर भी हैं।
कार में 2380 mm का व्हील बेस
इस कार में 14 इंच के टायर दिए गए हैं। कार की लंबाई 3565 mm है। कार का कुल वजन 854 है। इसकी हाइट 1567 mm है। कार में 2380 mm का व्हील बेस मिल रहा है जिससे इसे कम जगह में मोड़ना आसान है और यह संकरी जगहों से आसानी से निकल सकती है।