Darbhanga AIIMS: बिहार के दरभंगा में प्रदेश के दुसरे AIIMS के निर्माण का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है। मंगलवर को जिलाधिकारी, दरभंगा के कार्यालय प्रकक्ष में जिलाधिकारी राजीव रौशन की मौजदुगी में DMCH के प्राचार्य कृपा नाथ मिश्र एवं अधीक्षक हरिशंकर मिश्रा के द्वारा भारतीय गैर न्यायिक स्टाम पत्र पर हस्ताक्षर कर एम्स के कार्यपालक निदेशक डॉ. मधवानन्द कर को प्रथम चरण की एकासी एकड़ नौ डिसमिल छः सौ पचास वर्गकड़ी भूमि का हस्तान्तरण किया गया।
Darbhanga AIIMS से दरभंगा समेत 27 जिलों को होगा फायदा
दरभंगा एम्स अस्पताल में 750 बेड की व्यवस्था होगी। इसके निर्माण पर 1264 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दरभंगा एम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें, बीएससी नर्सिंग की 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। साथ ही, 15 से 20 सुपर स्पेसिलिटी डिपार्टमेंट भी होगा। एम्स को लगभग 48 महीनों में बनकर तैयार होना था। मगर ये तय समय से काफी लेट हो गया है। एम्स निर्माण होने से दरभंगा सहित उत्तर बिहार के 27 जिलों को होगा फायदा होगा।
चाहरदिवारी एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए रास्ता साफ
एम्स की ओर से डॉ. माधवानन्द कर ने भारतीय गैर न्यायिक स्टाम पेपर पर हस्ताक्षर कर इसे ग्रहण किया। गौरतलब है कि एम्स के भवन निर्माण कार्य प्रारम्भ करने हेतु विधिवत भूमि हस्तान्तरण की माँग एम्स के कार्यपालक निदेशक द्वारा की जा रही थी। प्रथम चरण की भूमि विधिवत स्टाम पेपर पर हस्तान्तरित हो जाने के पश्चात अब एम्स के लिए भवन, चाहरदिवारी एवं अन्य निर्माण कार्य के लिए रास्ता साफ हो गया है।
इस अवसर पर उपस्थित अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा ‘‘राजा’’, डी.सी.एल.आर. सदर राकेश रंजन, अंचलाधिकारी, सदर इन्द्राशन साह, अंचलाधिकारी, बहादुरपुर अभयपद दास ने साक्ष्य के रूप में स्टाम पेपर पर अपने-अपने हस्ताक्षर किये।
Darbhanga AIIMS पड़ोसी देश नेपाल के नागरिकों को भी होगा फायदा
उल्लेखनीय है कि एम्स में विभिन्न गंभीर रोगों का बेहतर से बेहतर ईलाज मुहैय्या कराया जाता है। दरभंगा में एम्स का शीघ्र निर्माण हो जाने से मिथिलाचंल, तिरहुत, कोशी एवं पूर्वांचल के सभी जिलो के साथ पड़ोसी देश के नागरिकों को भी अब बेहतर ईलाज के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उक्त अवसर पर सहायक समाहर्त्ता सूर्य प्रताप सिंह, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी सत्यम सहाय सहित अन्य जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
2015-16 के बजट भाषण में दरभंगा में एम्स खोलने की हुई थी घोषणा
केंद्र सरकार के द्वारा वित्तिय वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में दरभंगा में एम्स खोलने की घोषणा हुई थी। इसके लिए डीएमसीएच को 200 एकड़ जमीन देना था। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार( Nitish Kumar ) के द्वारा 55 एकड़ जमीन दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) को वापस करने को कहा गया।