हाल ही में काजोल देवगन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसके चलते यह पता चला है कि काजोल पति अजय देवगन को शादी से पहले पसंद नहीं करती थी बल्कि वह बॉलीवुड के इस बड़े एक्टर पर मरती थी तथा यह अभिनेता शादी से पहले काजोल का क्रश भी रह चुका है।
अक्षय कुमार पर को पसंद करती थी काजोल
काजोल 90 के दशक की उन अभिनेत्री में से एक है जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी एवं खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में अब तक अपना प्यार जमाया हुआ है। काजल में फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी अपनी अदाकारी को वक्त वक्त पर ध्यान दिया तथा उसे और उम्दा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जिसके बदौलत आज काजोल एक बड़ी अभिनेत्री है। हाल ही में काजल को लेकर उनके 30 साल पुराने दोस्त करण जौहर ने एक बड़ा खुलासा किया है।
दरअसल काजल एक रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में बतौर गेस्ट के रूप में पहुंची थी और यहां पर काजल के 30 साल पुराने दोस्त एवं शो के जज करण जौहर भी मौजूद थे। झलक दिखला जा 10 के एंकर मनीष पॉल ने जब करण जौहर से यह पूछा कि क्या कोई और भी ऐसा लड़का है जो काजोल का दिल धड़कता है तो इस पर करण जौहर ने हां की और कहा “शादी से पहले अजय देवगन नहीं बल्कि अक्षय कुमार काजोल का दिल धड़काता था। दरअसल काजोल अक्षय कुमार को बेहद पसंद करती थी।
जब हिना फिल्म का प्रीमियर हुआ था तब प्रीमियर के दौरान मेरी और काजोल की मुलाकात हुई थी। उस वक्त काजेल अक्षय कुमार को ही ढूंढते जा रही थी लेकिन उसे अक्षय तो नहीं मिले। इसके बाद हम दोनों ने मिलकर अक्षय को ढूंढा लेकिन अक्षय नहीं मिले पर हम मिल गए।” काजोल की फिल्मी करियर की बात की जाए तो वह जल्द ही फिल्म “सलाम वैंकी” में नजर आने वाली है।