भारत के बाजार में 5 सीटर फैमिली गाड़ियों की हाई डिमांड हमेशा ही दिखाई देती है। इस सेगमेंट में kia sonet धाकड़ कार है। यह कार 6-speed iMT और 7-speed DCT ट्रांसमिशन में मिल रही है। इस एसयूवी कार में तीन जानदार इंजन ऑप्शन भी मिल रहे है।
इसमें मिल रहे हैं 6 वेरिएंट और 172 nm का टॉर्क
यह एक हाई स्पीड car है जिसकी शुरुआती कीमत 7.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में मौजूद है। कार में 1 liter turbo पेट्रोल इंजन और 120 PS की पावर और 172 nm का पीक टॉर्क भी मिल रहा है।
Kia sonet में HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ कुल मिलाकर 6 वैरीअंट मिल रहे हैं। इसमें फ्रंट की हवादार सीट और इलेक्ट्रॉनिक नियंत्रण (ईऐससी) मिल रहा है।
टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट
इस शानदार कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिल रहा है। इसमें 392 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस भी दिया जा रहा है। यह लोंग रूट सफर के लिए सबसे बेस्ट कार है। इसमें कंपनी 9 कलर लॉन्च कर रही है। इस कार में 4 व्हील ड्राइव का विकल्प भी मौजूद है।
पेट्रोल इंजन की पावर
यह पावरफुल एसयूवी 18.4 kmpl की माइलेज दे रही है। इस कार में पेट्रोल और डीजल दोनों के वर्जन मौजूद हैं। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 14.89 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिल रही है। इस कार में 1.2 liter पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 115 nm का टॉर्क भी दिया जा रहा है।
डीजल ऑटोमेटिक वैरीअंट
इस कार में पेट्रोल इंजन 5 speed मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ मिल रहा है। कार का डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट 19 kmpl का माइलेज दे रहा है।
इन कार से है मुकाबला
kia sonet बाजार में hyundai venue, tata nexon, mahindra XUV300, Renault kiger,Nissan Magnite और maruti suzuki brezza को टक्कर दे रही है। इस कार में 6 एयरबैग ईबीड़ी के साथ एबीएस जैसे सुरक्षा मानक भी दिए गए हैं।
2024 में आ सकता है अपडेट वर्जन
kia sonet का update version 2024 में आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसमें सिंगल पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्ज जैसे एडवांस फीचर भी मिल रहे हैं।