skip to content

Tata की 5 सीटर कार जल्द ही होगी लॉन्च, कीमत 9 लाख से भी कम

Tata मोटर्स की कंपनी बाजार में जल्द ही कुछ नई गाड़ियां लेकर आने वाली है। इसमें इलेक्ट्रिकल वर्जन भी शामिल है। हम टाटा की गाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जो Tata Nexon की है। इस कंपनी ने इस कार को धांसू तरीके से तैयार किया है।

इस कंपनी की यह बजट कार है

सोशल मीडिया पर इस कंपनी की कार की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। यह कंपनी की मिड सेगमेंट बजट कार है। खबर के अनुसार कंपनी अक्टूबर 2023 तक इस वर्जन को लॉन्च करने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये एक्स शोरूम से 1500000 रुपए एक्स शोरूम तक मिलने वाली है।

इसमें मिलेगा न्यू जेनरेशन डैशबार्ड

टाटा मोटर्स की इस नई कार में न्यू जेनरेशन डैशबार्ड भी मिल सकता है। इसमें 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का विकल्प भी शामिल है। इसी के साथ इस नई कार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इस कार का टर्बो इंजन 123 bhp की पावर दे रहा है।

225 Nm का टॉर्क और पांच ट्रिम

इस कार में स्प्लिट हैंडलैम्प सेटअप भी मिलने वाला है। यह पांच ट्रिम XE, XM, XT, XZ, XZ PLUS में मिलने वाली है। इस जानदार कार में 225 nm का टॉर्क भी मिलेगा। बाजार में यह धांसू कार का मुकाबला करने वाली है।

LED लाइट स्ट्रीप और टेललैंप

इस टाटा की कार में एलइडी लाइट स्ट्रिप और एलइडी टेल लैंप भी मिलने वाले हैं। इस टाइम इस नई कार की टेस्टिंग चल रही है। वर्तमान समय में इस कार को सड़कों पर दौड़ाया जा रहा है और टेस्टिंग की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tata Nexon (@tatanexonofficial)

 

कार में दिया गया है रियर पार्किंग सेंसर 

टाटा मोटर्स की रिडिजाइन कार को शानदार तरीके से रिप्रेजेंट किया जा रहा है। इस कार में चाइल्ड सीट एंकर डुएल फ्रंट एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए जा रहे हैं। इसी के साथ इस कार में रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर भी दिए जा रहे हैं।

Leave a Comment