skip to content

यह Electric Car है Alto से भी सस्ती, क्यूट लुक्स के साथ मिलती 1200 Km की रेंज

जैसा कि आप जानते हैं वर्तमान में इलेक्ट्रिक व्हीकल का दौर चल रहा है और मार्केट में आये दिन नई-नई Electric Car देखने को मिलती हैं। इन नई इलेक्ट्रिक कारों में आपको कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलते हैं जो आपने पहले नहीं देखे होंगे। कई लोग इलेक्ट्रिक कार्स की कीमत की वजह से इसे खरीदने का मन नहीं बना पाते। इसी बीच हाल ही में एक कार लॉन्च हुई है, जो आपको 5 लाख से भी कम में देखने को मिल जाती है।

जिस Electric Car की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Bestune Xiaoma है, जिसे चीन में लॉन्च किया गया है। अगर इसकी रेंज की बात करें तो आपको जानकर हैरानी होगी की इस प्राइस में यह कार आपको 1200 Km की रेंज ऑफर करती है। इसका सीधा मुकाबला Wulling Mini EV से होगा। इसकी डिलीवरी से जुडी जानकारी भी सामने आ गई है।

आपको बता दें अगले महीने यानी अक्टूबर के अंत से इसकी बुकिंग करवाने वाले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह Electric Car मात्र 3.47 लाख से शुरू होती है और 5.78 लाख तक जाती है। भारत में आपको इस कीमत में एक Alto मिल जाएगी। यह कार दो दरवाजों के साथ आती है और इसमें दो लोग सफर कर सकते हैं।

Bestune Xiaoma Electric Car फीचर्स

Bestune Xiaoma में आपको कंफर्टेबल सीट्स, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, पावर डोर और कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस कर की नार्मल रेंज 800 किलोमीटर होगी, जिसे 1200 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

हाल ही में भारतीय बाजार में दो डोर वाली MG Comet EV पेश की गई थी। इसमें भी काफी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। कीमत की बात करें तो इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन से है। Bestune Xiaoma में आपको लंबी रेंज के बावजूद कम कीमत देखने को मिलती है।

Leave a Comment