आजकल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की काफी डिमांड है और इसके चलते आपको रोज़ कोई न कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च देखने को मिल जाएगी। हाल ही में OLA ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के चलते मार्केट में काफी नाम कमाया है। इसी बीच अब इसे टक्कर देने के लिए Kabira Mobility ने अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर Kollegio Neo को पेश किया है।
आज हम आपको Kabira Mobility की तरफ से आने वाले इसी स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां हम इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानेंगे।
Kabira Mobility Kollegio Neo डिटेल्स
यह स्कूटर 48V, 24Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें पावर देने के लिए 250W की इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है। इसी के साथ इस स्कूटर में आपको 100 किलोमीटर की बेहतरीन रेंज और 24 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। आप इस स्कूटर को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
Kabira Mobility के इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, LED हेडलैंप के साथ LED टेललाइट देखने को मिल जायेगी। वहीं बात करें कीमत की तो इसका मुकाबला कोई अन्य स्कूटर नहीं कर सकता। Kollegio Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर 55,790 रुपये की एक्स शोरूम कीमत में देखने को मिल जाता है।