जब भी हम नई कार खरीदने का विचार करते हैं, तो हमारे मन में यह विचार अवश्य आता है कि वह कोनसी कार है जिसे देश में सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के मामले में इस महीने किस गाड़ी ने बाज़ी मारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें लगातार दो महीने से टॉप सेलिंग कारों में नंबर 1 पर बरक़रार Maruti Suzuki स्विफ्ट को सितंबर में बलेनो ने पीछे छोड़ दिया है।
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में बलेनो ने पहला स्थान प्राप्त किया है। दो महीने तक टॉप सेलिंग रही Maruti Suzuki स्विफ्ट के अलावा इसने वैगनआर, टाटा नेक्सॉन, टाटा पंच, मारुति ब्रेजा, मारुति अर्टिगा, हुंडई क्रेटा जैसी बेस्ट सेलिंग कारों को टक्कर देते हुए पीछे छोड़ दिया।
सितंबर 2023 में इतने लोगों ने खरीदी Maruti Suzuki Baleno
आपको बता दें पिछले महीने यानी सितंबर 2023 में Maruti Suzuki बलेनो की 18,417 यूनिट्स बेचीं गई हैं। वहीं बात करें पिछले साल की तो सितंबर 2022 में बलेनो की 19,369 यूनिट बेचीं गई थीं। इस प्रकार इस प्रीमियम हैचबैक की बिक्री में सालाना रूप से 5% की गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें बलेनो की मंथली सेल में कमी देखने को मिल रही है। अगस्त महीने में इसे 18 हजार से अधिक लोगों द्वारा खरीदा गया था।
अगर बात करें Maruti Suzuki बलेनो की कीमत की तो आपको बता दें इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम प्राइस 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.88 लाख रुपये तक जाती है। अगर बात करें माइलेज की तो बलेनो के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 22.94 kmpl है, वहीं बात करें CNG की तो यह 30.61 km/kg का माइलेज देती है।