Placeholder canvas

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों की खुशी का नहीं ठिकाना, DA में होगी इतनी बढ़ोतरी

7th Pay Commission : आपको बता दें अक्टूबर का महीना केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा डीए और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी का एलान किया जाने वाला है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। आपको बता दें सरकार DA 4% का इजाफा करने वाली है, जिसके बाद वेतन में भारी इज़ाफ़ा देखने को मिलने वाला है।

ऐसा होने पर यह महीना कर्मचारियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें फ़िलहाल सरकार ने आधिकारिक तौर पर डीए में बढ़ोतरी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, मगर ख़बरों के मुताबिक ऐसा जल्द होने की सम्भावना बताई जा रही है।

7th Pay Commission : डीए बढ़ोतरी पर ताजा अपडेट

केंद्र सरकार द्वारा DA में 4% का इजाफा किया जा सकता है, जिसके बाद यह वर्तमान 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। ऐसा होने पर आपको केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बेसिक वेतन में भारी वृद्धि देखने को मिलेगी। यदि DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाती है, तो बेसिक वेतन पर मंथली 1,000 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा।

इस प्रकार कर्मचारियों की सैलरी में 12,000 रुपये की वृद्धि देखने को मिल सकती है। DA में साल में दो बार इज़ाफ़ा किया जाता है, जिसकी दरें जनवरी और जुलाई से लागू होती हैं। आखिरी बार मार्च में DA में इजाफा किया गया था, जो 1 जनवरी 2023 से प्रभावी है। वहीं अब बढ़ाये जाने वाले DA की दरें 1 जुलाई से प्रभावी होंगी।

फिटमेंट फैक्टर में इजाफा

आपको बता दें सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के DA के अलावा फिटमेंट फैक्टर में भी इजाफा करने जा रही है। फिटमेंट फैक्टर को 2.60 गुना से बढ़ाकर 3.0 गुना किया जा सकता है, जिसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल सकती है। आपको बता दें सरकार ने साल 2016 के बाद से फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी नहीं की है।

Leave a Comment