Post Office द्वारा कई छोटी बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें निवेश करना सुरक्षित भी है और इनसे अच्छा खासा ब्याज भी मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम है जिसमें इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा दोगुना हो जाता है। इस योजना का नाम है किसान विकास पत्र। आपको बता दें किसान विकास पत्र पर वर्तमान में 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जो Post Office की 5 साल ईयर टाइम डिपॉजिट स्कीम के बराबर है।
आपको बता दें मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से किसान विकास पत्र में निवेश किया गया पैसा 10 साल 3 महीने में दोगुना हो जायेगा। आज हम आपको इस योजना से जुड़े सभी फायदे और नुकसान के बारे में बताएंगे।
Post Office की इस स्कीम में एक साथ जमा होता है पैसा
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान विकास पत्र योजना में आपको एक साथ पैसा निवेश करना होता है। यहां एक निश्चित समय अवधि में आपका पैसा डबल हो जाता है। इस योजना का लाभ आप देश के सभी Post Office और बड़े बैंकों में जाकर उठा सकते हैं। आपको बता दें सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से किसान विकास पत्र पर मिल रहे 7.2 फीसदी ब्याज को बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया गया था।
इस योजना में निवेश करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल होना आवश्यक है। इसमें आपको सिंगल के साथ ही ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा भी मिलती है। Post Office की इस योजना में निवेश करने के लिए आपको 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये के सर्टिफिकेट मिल जाते हैं। इस बात का ध्यान रहे कि किसान विकास पत्र में मिलने वाले ब्याज पर आपको टैक्स देना होगा।