skip to content

Activa के ग्राहक तोड़ने के लिए आ गया है यह नया Electric scooter , सिंगल चार्ज में देता है 500KM तक की रेंज

इन दिनों देश में बढ़ रहे पेट्रोल और डीज़ल के दामों के कारण लोग Electric scooter पर अधिक ध्यान देने लगे है देश में आए दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होते रहते है ऐसे में सभी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश कर रही है ऐसे में एक और नई कंपनी Quantum Energy ने इलेक्ट्रिक सेगेमेंट में अपने कदम रखे है। हाल ही में इंडिया के मार्केट में Quantum Energy ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांचिंग की है यह स्कूटर अपने स्टाइल और लुक के कारण काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।

बैटरी और पॉवर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक हजार वाट हब की मोटर मिल जाती है इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको लिथियम वाली आयरन बैटरी दी गयी जो बेहतरीन परफॉर्मंस के लिए जानी जाती है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज करने पर 105 किमी तक रेंज देने में सक्षम है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड के बारे में बात की जाए तो यह 50kmph तक है वहीं इस स्कूटर को हर 8 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

फीचर्स

Quantum Energy के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप तीन कलर वेरिएंट में खरीद कस्ते है जिसमे आपको White, Gray and Blue कलर दिया गया है वहीं इस स्कूटर में आपको अन्य स्कूटर के तरह एडवांस फीचर्स10 Inch HD Digital Display System, Remote Lock Unlock System, Keyless Entry System, Anti Theft Alarm System जैसे फीचर्स दिए गए है।

कीमत

वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 87,000 रूपये रखी गयी है लेकिन यदि आपके पास में एक साथ में इतने पैसे नहीं है तो इस पर कंपनी का आपको EMI का ऑप्शन भी देती है। जिसके तहत आपको आपको हर महीने 2,629 की क़िस्त देनी होती है।

Leave a Comment