skip to content

Honda की ये स्टाइलिश 5 सीटर सेडान मात्र 12 लाख रुपए और 506 लीटर का बूट स्पेस के साथ

जैसा कि आप जानते हैं Honda मोटर्स अपनी स्टाइलिश कार और लग्जरी कारों के लिए जाना जाता है। इसी कंपनी के चार्मिंग कार है होंडा सिटी। इस कार में दमदार इंजन, धाकड़ स्पीड और हाई क्लास फीचर दिए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 11.57 लाख रुपए एक्स शोरूम में है।

Honda सिटी बाजार में 6 मोनोटोन कलर में की गई है जारी

Honda सिटी के 6 कलर बाजार में दिखाई दे रहे हैं। इसमें Radiant, red metallic और Lunar silver metallic कलर सबसे पसंद किया जा रहे हैं। इसी के साथ इसमें 506 लीटर का बूट स्पेस भी मिल रहा है जिसमें पूरी फैमिली अपना सामान आराम से रख सकती है।

Honda सिटी की 5 सीटर कार

Honda सिटी की यह जानदार 5 सीटर कार है। इसका यह सबसे टॉप मॉडल 16.05 लाख रुपए में आता है। हौंडा सिटी में 1498 cc का इंटन भी मिल रहा है। इसमें पेट्रोल इंजन भी आ रहा है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ऑप्शन दिए गए हैं। कार में 7 वेरिएंट भी जारी किया गया और इसका धांसू इंजन सड़क पर 17.8 से 18.4 kmpl का माइलेज दे रहा है।

31 अगस्त तक ₹73000 तक का मिलेगा डिस्काउंट

कार का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क देता है। इसी के साथ इस कार में 8 इंचेज का टच स्क्रीन इंपो टेनमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है। हौंडा सिटी में 31 अगस्त तक ₹73000 का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस कॉरपोरेट डिस्काउंट कैश डिस्काउंट इत्यादि में जारी किया गया है।

होंडा सिटी में दिए गए चार वेरिएंट

हाल ही में इसमें 4 वैरीएंट ऑफर दिए जा रहे हैं, जो SV, V , VX, और ZX है। इनमे V और ZX सबसे टॉप वैरियंट है।

हौंडा सिटी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम और 6 एयर बैग

इस कार में सेफ्टी के लिए एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट और 6 एयरबैग भी दिए गए हैं। हौंडा सिटी यह एक लग्जरी कार है जिसमें वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम भी दिया गया है। इसी के साथ क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए हैं।

होंडा सिटी में दिया सिंगल पेन सनरूफ

होंडा सिटी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एंबिएंट लाइटिंग और 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसमें हाई बीम और लेन कीप अस्सिटेंट सिस्टम का फीचर भी है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया है।

Leave a Comment