ट्रैफिक पुलिस द्वारा आये दिन फाइन में बदलाव किये होते रहते हैं, ताकि लोग नियमों का पालन करें। अब बिहार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर यह आपको काफी भारी पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नए फाइन चार्ज जारी किये गए हैं, जिनके मुताबिक अब गाड़ी के साइज के मुताबिक Traffic Challan बनेगा।
इसका अर्थ है कि जितनी बड़ी गाड़ी उतना बड़ा जुर्माना, छोटी गाड़ियों पर कम से कम 1000 रूपये का जुर्माना तय किया गया है। अभी तक नियम उल्लंघन पर सभी वाहनों के लिए समान जुर्माना लगता था। मगर अब बाइक, कार, ट्रक और अन्य भारी वाहनों के लिए अलग-अलग Traffic Challan तय किया गया है।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर अब काफी तगड़ा झटका लगेगा। आइए जानते हैं ट्रैफिक पुलिस के नए फाइन चार्ट के बारे में।
सिग्नल तोड़ने पर जुर्माना Traffic Challan
– दोपहिया वाहन – 1000
– तीनपहिया वाहन – 2000
– फोरव्हीलर (स्मॉल) – 3000
– मध्यम वाहन – 4000
– भारी वाहन – 5000
स्टॉप साइन के उल्लंघन पर जुर्माना
– दोपहिया – 1000
– तीनपहिया – 2000
– फोरव्हीलर (स्मॉल) – 3000
– मध्यम वाहन – 4000
– भारी वाहन – 5000
गाड़ी चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करने पर
– सभी वाहन – 5000
नियमों के विरुद्ध रैश ड्राइविंग पर
– सभी वाहन – 5000
रोंग साइड में गाड़ी चलाने पर
– दोपहिया – 1000
– तीनपहिया – 2000
– फोरव्हीलर (स्मॉल) – 3000
– मध्यम वाहन – 4000
– भारी वाहन – 5000
नए फाइन चार्ट को देखकर आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि अब बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपकी जेब कटने में देर नहीं लगेगी। अब ई-चालान के माध्यम से Traffic Challan का मैसेज आपके फोन पर पहुंच जाएगा। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क पर सुरक्षित यातायात हेतु यह फैसला लिया गया है।