Placeholder canvas

Vande Bharat: बिहार को मिलेगी 2 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, यह रहेगा रूट

Vande Bharat: बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही 2 नई वंदे भारत ट्रेनें बिहार में शुरू होने वाली है. इसके साथ ही 3 वंदे मेट्रो ट्रेन की सुविधा भी सूबे वासियों को मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने पटना से मालदा और गया से हावड़ा के बीच चलने के लिए वंदे भारत ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा राज्य में तीन वंदे मेट्रो ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें जमालपुर से मालदा, भागलपुर से हावड़ा और भागलपुर से देवघर के बीच चलेगी. वहीँ बनारस से आसनसोल के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की योजना है, जो बिहार होते हुए ही आसनसोल पहुंचेगी.

पटना-रांची के बाद अब इन रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत

पिछले महीनों में ही बिहार की पहली वंदे भारत ट्रेन पटना से रांची (Patna-Ranchi Vande Bharat Express) के बीच चलाई गई. वहीँ अब दो और नई ट्रेनों की सौगात मिल रही है. जानकारी के मुताबिक इनमें पहली वंदे भारत पटना से मालदा (Patna-Malda Vande Bharat) के बीच चलाई जानी है, जिसका परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा. वहीं दूसरी ट्रेन गया से हावड़ा ( Gaya- Howrah Vande Bharat) के बीच चलेगी, जो कि सप्ताह में 3 दिन परिचालित होंगी. ऐसे में बिहार से पश्चिम बंगाल आने-जाने वाले यात्री कम समय में ही अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे.

रेलवे बोर्ड से मिली परमिशन

बिहार के लिए दोनों नई वंदे भारत ट्रेनों को रेलवे बोर्ड से अनुमति मिल चुकी है. वहीं तीन वंदे भारत मेट्रो ट्रेन क्रमशः जमालपुर से मालदा ,भागलपुर से हावड़ा और देवघर के बीच चलाने की अनुमति मिली है.बता दें कि वंदे भारत मेट्रो ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का छोटा रूप है, इसमें कम डिब्बे होते हैं जो कम दूरी के शहरों को जोड़ने का काम करता है.

कब से शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

रेलवे सूत्रों की मानें तो पटना से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए हुई बैठक में लगभग तय हो गया है कि अगस्त में वंदे भारत की एक और रैक पटना आएगी. रेलवे का कहना है कि यह फाइनल हो चुका है कि अगस्त में यह रैक पूर्व मध्य रेल को मिल जाएगी. इसकी टाइमिंग पर विचार चल रहा है. इसके साथ ही वाराणसी से हावड़ा के बीच भी अगस्त महीने में वंदे भारत का परिचालन किया जाएगा. यह वाराणसी से खुलेगी और गया के रास्ते हावड़ा को जाएगी.

इस बार मिलेगी केसरिया वंदे भारत ट्रेन

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें तो ब्लू की जगह केसरिया ट्रेन पटना आएगी. अपडेटेड रैक को ही पटना और हावड़ा के बीच चलाने की योजना है. रेलवे की तरफ से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ब्लू के अलावा केसरिया रंग में भी तैयार किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि नया रंग तिरंगे से प्रेरित है. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन में सुविधा के हिसाब से 25 छोटे-छोटे बदलाव भी किए गए हैं. यात्रियों और एक्सपर्ट्स ने इसके लिए सुझाव दिए थे.

Leave a Comment