skip to content

Bihar Vidhansabha Bharti 2023: बिहार विधानसभा में नौकरी का मौका, इतने पदों पर बहाली

Bihar Vidhansabha Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार विधानसभा में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है. इसके तहत विधानसभा में कई पदों पर भर्ती निकली है. इन भर्तियो के लिए आवेदन आज यानी 25 जुलाई से शुरू हो गए हैं. ऐसे में अगर आप भी इच्छुक और योग्य उमीदवार हैं तो आधिकारिक वेबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं. आइये, इस आर्टिकल में बिहार विधानसभा भर्ती 2023  ( Bihar Vidhansabha online apply 2023) से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जानते हैं.

कुल 107 पदों पर होगी बहाली

बताते चलें कि बिहार विधानसभा की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 107 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी, इसके तहत रिपोर्टर, असिस्टेंट, असिस्टेंट लेजिसलेचर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल कर्लक समेंत कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई 2023 यानी आज से शुरू हो गई हैं. आवेदन करने की अंतिम तारिख 21 अगस्त 2023 है. इसके बाद कोई भी उम्मीदवार इस भर्ती में अप्लाई नहीं कर पाएगा.

शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा

रिपोर्टर, असिस्टेंट और असिस्टेंट लेजिसलेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर , एलडीसी, सिक्योरिटी गार्ड समेत सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है, इसे विस्तारपूर्वक जानने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाट या नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने की सलाह दी जाती है. आयुसीमा की बात करें तो इन सभी पदों पर अप्लाई  करने वाले आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2023 को न्यूनतम 18-21 साल और अधिकतम 37 साल तक होनी चाहिए. इसमें बिहार विधानसभा परिषद रिक्रूटमेंट रूल्स 2023 के मुताबिक आरक्षित वर्ग को विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया है.

अलग अलग कैटेगरी को देने होंगे इतने आवेदन शुल्क

रिपोर्टर, असिस्टेंट, एलडीसी और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान 1200 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीएच अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 600 रुपये है. Advt No. : 03/2023 के अंतगर्त सिक्योरिटी गार्ड और ड्राइवर के पदों पर अप्लाई करने हेतु सामान्य ,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीएच उम्मीदवारों को 400 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी.

ऑफिस अटेंडेट के सभी पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये एप्लिकेशन फीस के रूप में चुकाने होंगे. वहीं एससी, एसटी और पीएच आवेदरों के लिए यह शुल्क 150 रुपये तय किया गया है. इस शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, ई चालान के जरिए कर सकते हैं.

Leave a Comment